Rajasthan Board 12th chemisstry student reaction about exam know opinion

Last Updated:March 22, 2025, 16:02 IST
साइंस स्ट्रीम के कुछ स्टूडेंट से एग्जाम के लेवल को लेकर खास बातचीत की. जिसमें स्टूडेंट ने कहा कि केमिस्ट्री के एग्जाम का लेवल इस बार पिछले साल की तुलना में मीडियम रहा. कई छात्रों ने तो यह भी कहा कि इस बार केमिस…और पढ़ेंX
राजस्थान बोर्ड में कैसा रहा इस बार केमिस्ट्री का एग्जाम
हाइलाइट्स
केमिस्ट्री पेपर का लेवल 50% मीडियम और 50% टफ रहा.स्टूडेंट्स ने पेपर को मीडियम और स्कोरिंग बताया.प्रीवियस ईयर के प्रश्न भी पेपर में रिपीट हुए.
करौली:- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा साइंस स्ट्रीम का केमिस्ट्री का एग्जाम आज, 22 मार्च को आयोजित किया गया. क्लास 12th का केमिस्ट्री सब्जेक्ट का एग्जाम भी स्टूडेंट के लिए इस बार अच्छा रहा. जैसे ही केमिस्ट्री का एग्जाम देकर स्टूडेंट एग्जाम सेंटर से बाहर आए, तो एग्जाम के पैटर्न और लेवल को लेकर अधिकांश स्टूडेंट ने एग्जाम अच्छा होने की खुशी जाहिर की.
इस दौरान लोकल 18 ने भी साइंस स्ट्रीम के कुछ स्टूडेंट से एग्जाम के लेवल को लेकर खास बातचीत की. जिसमें स्टूडेंट ने कहा कि केमिस्ट्री के एग्जाम का लेवल इस बार पिछले साल की तुलना में मीडियम रहा. कई छात्रों ने तो यह भी कहा कि इस बार केमिस्ट्री के एग्जाम में जो उन्होंने एग्जाम से पहले पढ़ा, लगभग उसी सिलेबस में से कई क्वेश्चन एग्जाम में पूछे गए.
केमिस्ट्री में होगी इस बार अच्छी स्कोरिंग स्टूडेंट राशि शर्मा ने Local 18 को बताया कि इस बार केमिस्ट्री का पेपर काफी अच्छा रहा है. पेपर के लेवल के हिसाब से स्टूडेंट इस बार स्कोरिंग एवरेज में ही कर पाएंगे. पेपर का लेवल भी इस बार ठीक-ठाक और मीडियम रहा. स्टूडेंट राशि शर्मा ने कहा कि इस बार पेपर का लेवल 50% मीडियम और 50% डिफिकल्ट रहा.
जो सोचा-पढ़ा, वही एग्जाम में आया वहीं दूसरे छात्र बंटी गुर्जर ने कहा कि इस बार केमिस्ट्री का पेपर काफी अच्छा और नार्मल रहा. इस बार हमने जो पढ़ा, वही पेपर में आया. जिन स्टूडेंट ने इस बार केमिस्ट्री की अच्छी तैयारी की, उन्होंने इस पेपर के लेवल के हिसाब से 95% पेपर को अच्छी तरह से हल किया. कुल मिलाकर इस बार ज्यादातर स्टूडेंट ने केमिस्ट्री के एग्जाम टफ ना बताते हुए मीडियम ही बताया.
प्रीवियस ईयर के भी कई प्रश्न हुए एग्जाम में रिपीटस्टूडेंट के अनुसार, इस बार केमिस्ट्री के पेपर में प्रीवियस ईयर के भी दो-तीन प्रश्न रिपीट हुए हैं, जिसमें डीएनए का स्ट्रक्चर इस बार भी एग्जाम में पूछा गया. इसी तरह दो-तीन प्रश्न भी इस बार एग्जाम में पिछले बोर्ड एग्जाम के पूछे गए. स्टूडेंट ने कहा कि इस बार केमिस्ट्री के एग्जाम में ऑब्जेक्टिव प्रश्न जरूर थोड़े हार्ड थे. लेकिन एग्जाम में आने वाले बड़े क्वेश्चन सभी मीडियम थे. स्टूडेंट के अनुसार, इस बार केमिस्ट्री के पेपर में सबसे टफ क्वेश्चन फिजिकल केमिस्ट्री से पूछे गए थे. केमिस्ट्री के पेपर में इस बार सबसे ज्यादा प्रश्न ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से लिये गए थे.
स्टूडेंट कर सकेंगे इस बार केमिस्ट्री में अच्छी स्कोरिंगएक्सपर्ट और केमिस्ट्री के अनुभवी टीचर अनिल शुक्ला ने लोकल 18 को बताया कि केमिस्ट्री के एग्जाम को लेकर ज्यादातर बच्चों का फीडबैक इस बार अच्छा रहा है. इस बार केमिस्ट्री का जो एग्जाम आया है, वह बेसिक से लेकर कठिनाई स्तर का बोर्ड पैटर्न के हिसाब से रहा. एक्सपर्ट का कहना है कि इस बार केमिस्ट्री के पेपर में एग्जामिनर ने ऑर्गेनिक, इनॉर्गेनिक और फिजिकल केमिस्ट्री का रेशो भी बहुत अच्छे से सेट किया है.
इसके साथ इस बार बच्चों को केमिस्ट्री के एग्जाम में जो बड़ा फायदा मिला है, वह प्रीवियस ईयर के प्रश्न पत्रों की तैयारी से मिला है. इसलिए मेरा ऐसा मानना है कि जिन बच्चों ने इस साल केमिस्ट्री की अच्छी से तैयारी की है. वह सभी इस बार एग्जाम में आसानी से 80 से 90% तक मार्किंग तक स्कोर बना सकेंगे.
Location :
Karauli,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 16:02 IST
homecareer
बोर्ड एग्जाम में इस बार कैसा रहा 12वीं के केमिस्ट्री का पेपर? छात्रों ने बताया