Rajasthan Board 12th result 2024 : राजस्थान बिटिया का कमाल, नहीं कटे एक भी नंबर, पाए 500 में 500 अंक

Rajasthan Board 12th result 2024 : राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इसमें बेटियों ने कमाल कर दिया है. अलवर लोक सभा में आने खैरथल जिले की प्राची सोनी ने 12वीं साइंस स्ट्रीम में 100 फीसदी यानी 500 में 500 अंक हासिल करके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इकरोटिया गांव की रहने वाली प्राची ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता को दिया. प्राची ने बताया कि वह टीवी में देख और अखबार में टॉपर्स के बारे में पढ़कर अक्सर ही सोचती थीं कि वह भी एक दिन यह कारनामा करेंगी. इसके लिए उन्होंने पूरी लगन और मेहनत के साथ पढ़ाई की. इसमें उनके टीचर्स और माता-पिता ने काफी सहयोग और मार्गदर्शन किया. जिसका नतीजा यह रिजल्ट रहा.
प्राची ने बताया कि उन्होंने बोर्ड परीक्षा के लिए नियमित पढ़ाई की. वह स्कूल और घर पर नियमित पढ़ाई करती थीं. अगर एक दिन किसी कारण से कम पढ़ाई हो सकी तो उसकी भरपाई के लिए अगले दिन थोड़ा ज्यादा पढ़ लेती थीं. प्राची को फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में डिस्टिंक्शन मिला है.
प्राची सोनी को किस विषय में कितने नंबर
हिंदी- 100इंग्लिश- 100फिजिक्स-100Dकेमिस्ट्री-100Dमैथमेटिक्स- 100D
ये भी पढ़ें
RBSE 12th Topper 2024: राजस्थान बोर्ड की इस टॉपर को मिले 499 अंक, कटा सिर्फ 1 नंबर, आप भी देखिए मार्कशीट
RBSE Rajasthan Board 12th Result 2024 Live : राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, rajeduboard.rajasthan.gov.in लिंक पर जाकर करें चेक
Tags: 12th results, Education news, Rajasthan Board Results
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 17:23 IST