Rajasthan Board Exam 2023: राजस्थान बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कब जारी होगी? इस वेबसाइट पर देखें अपडेट
नई दिल्ली (Rajasthan Board Exam 2023). राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं (Rajasthan Board 10th 12th Exam 2023). राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बोर्ड 10वीं और 12वीं की सभी स्ट्रीम की डेटशीट एक साथ जारी करेगा (RBSE Board Exam 2023).
कई मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी 2023 में होगी (RBSE 10th 12th Exam 2023). राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2023 की डेटशीट RBSE की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि ऑफिशियल अपडेट के लिए वह वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें.
आपके शहर से (अजमेर)
फुल सिलेबस पर होगी बोर्ड परीक्षा
पिछले साल यानी 2022 में कोविड 19 महामारी की वजह से राजस्थान बोर्ड परीक्षा का सिलेबस कम कर दिया गया था (Rajasthan Board Exam Syllabus). हालांकि, इस बार राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने स्पष्ट कर दिया था कि इस सेशन की परीक्षा पूरे सिलेबस पर होगी. बोर्ड जल्द ही परीक्षा का शेड्यूल जारी करेगा.
राजस्थान बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कैसे डाउनलोड होगी?
राजस्थान बोर्ड परीक्षा की डेटशीट RBSE (Rajasthan Board Exam 2023 Date Sheet) की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड की जा सकेगी. डेटशीट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स नीचे बताए गए स्टेप्स से 10वीं और 12वीं की डेटशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.
1- स्टूडेंट्स को सबसे पहले राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
2- इसके बाद होम पेज पर राजस्थान बोर्ड डेटशीट 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा.
3- फिर आपके सामने राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं डेटशीट 2023 का पीडीएफ खुल जाएगा.
4- इस पीडीएफ को चेक करके डाउनलोड कर लें. इससे फ्यूचर में उसे चेक करना आसान होगा.
ये भी पढ़ें:
दिसंबर में होने वाले CLAT परीक्षा की कैसे करें तैयारी, जानें टिप्स
कौन हैं IPS अमित लोढ़ा? बिहारी सिंघम के तौर पर मशहूर ऑफिसर पर बनी वेब सीरीज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 10th exam, 12th exam, Board exam, Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE, राजस्थान
FIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 19:27 IST