JNU की प्रोफेसर बनेंगी बिग बॉस एक्स-कंटेस्टेंट रश्मी देसाई, फैंस को बोला ‘थैंक यू’ | Rashmi Desai will play the role of a writer and professor Nivedita Menon in JNU movie

एक्ट्रेस ने कहा कि ”सबसे पहले मुझे स्क्रीन पर देखने का इंतजार करने के लिए मेरे फैंस को बहुत-बहुत धन्यवाद। जिस तरह की भूमिका मैं निभाना चाहती थी, उसके लिए थोड़ा ब्रेक लेना सही फैसला था। मैंने अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत की है।”
शाहरुख खान की वीर-जारा करने के बाद ‘Zombie’ बन गई थी प्रीती जिंटा, 20 सालों बाद बताई सच्चाई
प्रोफेसर के किरदार के लिए की है कड़ी मेहनत
रश्मि आगे कहती हैं ”मेरे इस किरदार से बहुत से लोगों की उम्मीदें जुड़ी हुई है और इस चीज का ध्यान रखना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। एक कलाकार के तौर पर कैरेक्टर में गहराई से उतरने के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है।”
Latest Bollywood News
फैंस को बोला ‘थैंक यू’
रश्मि ने कहा कि ”अब यह देखने का समय आ गया है कि दर्शक मेरे परफॉर्मेंस पर क्या रिएक्शन देते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि लोगों को मेरा काम पसंद आएगा। प्रोमो के बाद मुझे इतना प्यार देने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।”
आईएमडीबी के मुताबिक यह फिल्म एक छोटे शहर के सौरभ शर्मा के बारे में है जो अब जेएनयू का छात्र है। वहां वह राष्ट्रविरोधी वामपंथी छात्रों की गतिविधियों से बेचैन हो जाता है और उनके खिलाफ आवाज उठाता है।