Rajasthan Board Exam 2024: राजस्थान बोर्ड की परीक्षा इस दिन से शुरू, यहां देखें एग्जाम का पूरा टाइम टेबल
Rajasthan Board RBSE Exam 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की वर्ष 2023-24 की परीक्षा से संबंधित सामग्री भेजने का काम मंगलवार से शुरू हो गया है. 29 फरवरी से 12वीं और 7 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू होगी. कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 6 हजार 144 परीक्षा केंद्र पर होगी. इस परीक्षा में 19 लाख 39 हजार 645 छात्र शामिल होंगे. बोर्ड के अनुसार कक्षा 12वीं की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक होगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 7 से 30 मार्च तक आयोजित होगी. रेगुलर छात्रों के प्रैक्टिकल परीक्षा 18 जनवरी से 14 फरवरी तक हो चुकी है. वहीं प्राइवेट छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा 15 से 20 फरवरी तक हुई थी.
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि सेकेंडरी और सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं से संबंधित सामग्री परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड कार्यालय से परीक्षा सामग्री पहुंचाई जा रही है. बोर्ड परीक्षाओं का आगाज 29 फरवरी से होगा. परीक्षा को लेकर समस्त तैयारियां जोर-जोर से की जा रही हैं. राजधानी जयपुर में जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार शर्मा हंस ने बताया कि जयपुर में 174 परीक्षा केंद्र पर बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 4015 वीक्षक परीक्षा लेंगे.
उन्होंने बताया कि जयपुर में 81 राजकीय व 93 निजी स्कूलों में परीक्षा केंद्र गए है. डीईओ राजेन्द्र शर्मा हंस ने बताया कि कक्षा 12वीं में 41389 स्टूडेंट और कक्षा 10वीं में 46588 छात्र शामिल होंगे.
विषयवार टाइम टेबल
बोर्ड की हायर सेकेंडरी स्तर की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक होगी. परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी. हायर सेकेंडरी लेवल पर परीक्षाओं के पहले दिन गुरुवार 29 फरवरी को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी. इसी तरह 1 मार्च को लोक प्रशासन, 2 मार्च को कंप्यूटर विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस की परीक्षा होगी. 4 मार्च को अंग्रेजी अनिवार्य, 5 मार्च को कंठ संगीत, नृत्य कत्थक, वाद्य संगीत, (तबला, पखावज, सितार, सरोद, वाइलिन, दिलरुबा, बांसुरी, गिटार) की परीक्षा होगी. 6 मार्च को संस्कृत साहित्य, संस्कृत वाद्यम, 9 मार्च को भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान की परीक्षा होगी.
इसी तरह 11 मार्च को चित्रकला, 13 मार्च को हिंदी अनिवार्य, 15 मार्च को अंग्रेजी साहित्य, टंकण लिपि (हिंदी) की परीक्षा होगी। टंकण लिपि की परीक्षा 9 बजे शुरू होगी. 16 मार्च को दर्शनशास्त्र, सामान्य विज्ञान, 18 मार्च को इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान, 20 मार्च को पर्यावरण विज्ञान, भूविज्ञान, कृषि विज्ञान की परीक्षा होगी. 23 मार्च को गणित, 26 मार्च को गृह विज्ञान, 27 मार्च को शारीरिक शिक्षा, 28 मार्च को अर्थशास्त्र, शीघ्र लिपि हिंदी, शीघ्र लिपि अंग्रेजी, कृषि जीव विज्ञान, जीव विज्ञान की परीक्षा होगी.
30 मार्च को ऋग्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अर्थव वेद, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन, निंबार्क दर्शन, वल्लभ दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन, व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, पुराणेतिहास, धर्मशास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, वास्तु विज्ञान,पौराहित्य की परीक्षा होगी.
इसी तरह 1 अप्रैल को हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, टंकण लिपि की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी. 3 अप्रैल को समाजशास्त्र की परीक्षा होगी.
4 अप्रैल को ऑटोमोटिव, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं, फुटकर बिक्री, ट्रैवल एंड टूरिज्म, परिधान निर्मित वस्त्र और गृह सजा, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली, प्लंबर, टेलीकॉम की परीक्षाएं होगी.
माध्यमिक लेवल की परीक्षाओं का टाइम टेबल
माध्यमिक स्तर पर परीक्षाएं 7 से 30 मार्च तक आयोजित होगी. सभी परीक्षाएं सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी. पहले दिन 7 मार्च को अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। इसी तरह 12 मार्च को हिंदी, 16 मार्च को सामाजिक विज्ञान, 30 मार्च को विज्ञान की परीक्षा होगी. वहीं, 22 मार्च को ऑटोमोटिव, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी व सूचना प्रौद्योगिकी की समर्पित सेवाएं, फुटकर बिक्री, टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी, निजी सुरक्षा, परिधान निर्माण, वस्त्र और गृह सजा, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, कृषि, प्लंबर, टेलीकॉम, बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विस एंड इंश्योरेंस, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग की परीक्षाएं होंगी.
23 मार्च को संस्कृतम् (प्रथम प्रश्न पत्र), 27 मार्च को गणित एवं 30 मार्च को तृतीय भाषा संस्कृत, उर्दू, गुजराती, पंजाबी, संस्कृतम् (द्वितीय प्रश्न पत्र) की परीक्षा होगी.
ये भी पढ़ें…
पीएम मोदी शिक्षा क्षेत्र में दी बड़ी सौगात, IIT, IIM, KV, नवोदय विद्यालय की रखी आधारशिला
नीट में पाना है सफलता, तो फॉर्म भरने से लेकर तैयारी में इन बातों का रखें ध्यान, जानें डिटेल
.
Tags: Board exams, Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE
FIRST PUBLISHED : February 21, 2024, 13:18 IST