Rajasthan Board Exam 2024 Date Sheet: राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं डेटशीट पर ये है जरूरी सूचना, पढ़ें टाइम टेबल पर अपडेट्स

RBSE Rajasthan Board Exam 2024 Date Sheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जरूरी खबर है. बोर्ड ने सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही एक फर्जी डेटशीट के खिलाफ चेतावनी जारी की है. इसको लेकर बोर्ड ने एक्स पर पोस्ट किया, “राजस्थान बोर्ड ने अभी तक किसी भी प्रकार का (टाइम टेबल) जारी नहीं किया है, कृपया (फर्जी टाइम टेबल) पर ध्यान न दें.”
पिछले साल राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 12 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. कक्षा 12वीं की परीक्षा मनोविज्ञान पेपर से शुरू हुई थी. परीक्षा सुबह 8:45 बजे शुरू हुई और 11:30 बजे समाप्त हुई थी. कक्षा 10वीं के लिए परीक्षाएं 16 मार्च से 11 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. वहीं वर्ष 2022 में आरबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 15 से 28 फरवरी तक आयोजित की गईं थी और थ्योरी परीक्षा 24 मार्च से 26 अप्रैल, 2022 तक 8:30 से सुबह 11:45 बजे तक आयोजित की गई थी. वहीं कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षाएं 31 मार्च से 26 अप्रैल तक सुबह 8: 30 बजे से 11: 45 बजे तक आयोजित हुई थी.
वर्ष 2023 में कक्षा 10वीं के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90.49 प्रतिशत दर्ज किया गया, जो कि 7.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी. लड़कियों ने 91.3 पास प्रतिशत के साथ बेहतर परफॉर्म किया था. इस बीच लड़कों का पास प्रतिशत 89.78 था. वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम का कुल पास प्रतिशत 92.35 प्रतिशत और साइंस, कॉमर्स में 95.65 पास प्रतिशत दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें…
जेईई मेन एडमिट कार्ड को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, इन भाषाओं में मिलेंगे पेपर
ऑयल इंडिया में मिल रही है 1.50 लाख की नौकरी, होनी चाहिए ये योग्यता
.
Tags: Board exams, Rajasthan Board of Secondary Education, RBSE
FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 16:09 IST