Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड की दसवीं परीक्षा शुरू, पहले पेपर के बाद छात्रों के चेहरे खिले

Last Updated:March 06, 2025, 13:41 IST
Rajasthan Board Exam 2025: परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बताया कि पहला पेपर आसानी से हल किया जा सकता था. यह पूरी तरह से पाठ्यक्रम के अनुरूप था. दसवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर एक अलग डर का माहौल रहता ह…और पढ़ेंX
10 वि बोर्ड परीक्षा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा गुरुवार को पहले पेपर के साथ शुरू हुई.परीक्षा केंद्रों पर छात्रों का आत्मविश्वास देखने लायक था. पहले पेपर के बाद विद्यार्थियों के चेहरे पर संतोष और खुशी झलक रही थी. छात्रों ने बताया कि परीक्षा से पहले काफी तनाव और घबराहट थी. लेकिन जब प्रश्नपत्र हाथ में आया तो सारी टेंशन दूर हो गई.
परीक्षा देने पहुंचे छात्र-छात्राओं ने बताया कि पहला पेपर आसानी से हल किया जा सकता था. यह पूरी तरह से पाठ्यक्रम के अनुरूप था. छात्र धवल ढकनी ने कहा, कि”पेपर से पहले काफी ज्यादा टेंशन थी. दसवीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर एक अलग डर का माहौल रहता है. लेकिन टीचर्स और पेरेंट्स की मदद से आत्मविश्वास बढ़ा और पेपर उम्मीद से बेहतर हुआ. पूरी तैयारी सिलेबस के अनुसार की गई थी और परीक्षा में वही सवाल आए, जिनकी तैयारी की गई थी. छात्राओं ने भी परीक्षा को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। कई छात्राओं ने बताया कि परीक्षा से पहले घबराहट थी, लेकिन पेपर मिलने के बाद आसानी से उत्तर लिखे गए.एक छात्रा ने कहा, हमें उम्मीद थी कि पेपर थोड़ा कठिन हो सकता है.
अगले पेपर के लिए तैयारी जोरों परछात्रों का अगला पेपर हिंदी का है.जिसे लेकर वे जोश और आत्मविश्वास से भरे हैं.कई छात्रों ने कहा कि अब वे बिना किसी घबराहट के अगले विषयों की तैयारी कर सकते हैं. परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल देखा गया.सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और परीक्षार्थियों को नियमों के तहत परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. शिक्षक और अभिभावक दोनों ही छात्रों के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए.
बोर्ड परीक्षाओं का सफर जारीराजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा पूरे राज्य में कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है.छात्र अब आने वाले पेपरों की तैयारी में जुट चुके हैं और उम्मीद है कि आगे के पेपर भी इसी तरह सहज और सिलेबस के अनुरूप होंगे.
Location :
Udaipur,Rajasthan
First Published :
March 06, 2025, 13:41 IST
homerajasthan
राजस्थान बोर्ड की दसवीं परीक्षा शुरू, पहले पेपर के बाद छात्रों के चेहरे खिले