Rajasthan Board Exam: CBSE तर्ज पर राजस्थान बोर्ड भी साल में दो बार लेगा बोर्ड परीक्षा, जानें कब-कब होंगे एग्जाम

Last Updated:November 08, 2025, 19:13 IST
Rajasthan Board Exam: सीबीएसई की तर्ज पर राजस्थान में भी बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी. पहली बार की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा.
Rajasthan Board Exam: दूसरी परीक्षा में तीन विषयों की परीक्षा दी जा सकेगी.
कोटा. सीबीएसई की तरह अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद भी एक शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा में बैठने का मौका देगा. नई व्यवस्था अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगी. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के प्रावधानों के अनुसार अगले सत्र से दो बार बोर्ड परीक्षा ली जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी विद्यार्थियों को पहली बोर्ड परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा. इसमें पास होने वाले विद्यार्थियों के पास किन्हीं तीन विषयों की परीक्षा दोबारा देने का अवसर दिया जाएगा. ताकि वे अपना प्रदर्शन सुधार सकें.
शिक्षा मंत्री ने बताया कि पूरक योग्य घोषित विद्यार्थियों को भी अधिकतम तीन विषयों में दोबारा बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी. फेल हुए छात्र भी दूसरी बार बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे.
कब-कब होंगी बोर्ड परीक्षाएं
रास्थान बोर्ड पहली बार बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित करेगा. इसके रिजल्ट की घोषणा के बाद दूसरी परीक्षा मई-जून में आयेाजित की जाएगी.
फाइनल रिजल्ट में शामिल होंगे सबसे अच्छे अंक
शिक्षा मंत्री ने शनिवार को कोटा के गणेश नगर में आयोजित एक सार्वजनिक समारोह में इसकी घोषणा की. उन्होंने बताया कि यदि कोई विद्यार्थी दूसरी बार की बोर्ड परीक्षा में किसी भी विषय में फेल हो जाता है, तो ऐसे विद्यार्थी को आवश्यक पुनरावृत्ति कैटेगरी में रखा जाएगा. मतलब उसे दोबारा उसी कक्षा में पढ़ना होगा. वह अगले वर्ष फरवरी में होने वाली बोर्ड परीक्षा में शामिल होगा.
उन्होंने बताया कि दूसरी बार की परीक्षा के लिए फीस मुख्य परीक्षा के समान ही होगी. दो प्रयासों में से सर्वश्रेष्ठ का सिद्धांत लागू होगा. इसका मतलब है कि दोनों परीक्षाओं में प्राप्त सर्वोच्च अंक अंतिम परिणाम में मान्य माने जाएंगे.
Praveen Singh
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
November 08, 2025, 19:07 IST
homecareer
CBSE तर्ज पर राजस्थान बोर्ड भी साल में दो बार लेगा बोर्ड परीक्षा



