Rajasthan Board Exam: राजस्थान 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 15, 2025, 20:33 IST
Rajasthan Board Exam 2025: राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. परीक्षाएं निर्धारित समय और नियमों के अनुसार आयोजित की जाएंगी.
बोर्ड परीक्षा
हाइलाइट्स
कक्षा 8 की परीक्षाएं 20 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक होंगी.कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक चलेंगी.छात्रों और शिक्षकों ने परीक्षा कार्यक्रम पर संतोष जताया.
उदयपुर. राजस्थान के प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है. कक्षा 8 की परीक्षाएं 20 मार्च 2025 से 1 अप्रैल 2025 तक आयोजित होंगी, जबकि कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक चलेंगी.
8वीं बोर्ड परीक्षा शेड्यूलपरीक्षाओं की तारीख की घोषणा के बाद छात्रों और अभिभावकों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण-पत्र परीक्षा (कक्षा 8) 2025 की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित होंगी. परीक्षाएं 20 मार्च से शुरू होकर 1 अप्रैल तक चलेंगी.
प्रमुख विषयों की तारीख:20 मार्च (गुरुवार): अंग्रेजी21 मार्च (शुक्रवार): हिंदी22 मार्च (शनिवार): विज्ञान24 मार्च (सोमवार): सामाजिक विज्ञान27 मार्च (गुरुवार): गणित31 मार्च (सोमवार): तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी)रविवार, 23 मार्च और 30 मार्च को अवकाश रहेगा, जबकि 29 मार्च को ईद-उल-फितर का अवकाश रहेगा.
5वीं बोर्ड परीक्षा शेड्यूलराजस्थान प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा 5) 2025 की परीक्षाएं सुबह 8:00 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी. यह परीक्षाएं 7 अप्रैल से 15 अप्रैल तक चलेंगी.
प्रमुख विषयों की तिथियां:7 अप्रैल (सोमवार): अंग्रेजी8 अप्रैल (मंगलवार): हिंदी9 अप्रैल (बुधवार): पर्यावरण अध्ययन15 अप्रैल (मंगलवार): गणित15 अप्रैल (मंगलवार): विशेष विषय (संस्कृत, उर्दू, सिंधी)इस दौरान 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. बी.आर. अंबेडकर जयंती के कारण अवकाश रहेगा.
छात्रों और शिक्षकों की प्रतिक्रियाराजस्थान के छात्रों और शिक्षकों ने परीक्षा कार्यक्रम को लेकर संतोष जताया है. शिक्षक मानते हैं कि परीक्षा तारीखों की समय पर घोषणा से छात्रों को तैयारी करने में मदद मिलेगी. शिक्षा विभाग ने परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. परीक्षाएं निर्धारित समय और नियमों के अनुसार आयोजित की जाएगी. अब सभी की निगाहें परीक्षा के सफल आयोजन और छात्रों के प्रदर्शन पर टिकी हैं.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
First Published :
February 15, 2025, 20:33 IST
homecareer
राजस्थान 8वीं और 5वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का शेड्यूल जारी, यहां देखें लिस्ट