Rajasthan
जड़ों से जुड़ रहे NRI: 36 ऑटो चलाकर उदयपुर पहुंचे, महाराणा प्रताप को किया नमन

उदयपुर. आपने ऐसा संभवतया पहली बार ही सुना होगा कि भारत घूमने आए एनआरआई भारत में ऑटो खरीदें और उनमें ही भारत भ्रमण करे. ऐसा ही वाकया सामने आया है उदयपुर में. 108 एनआरआई 36 ऑटो में सवार होकर उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ पहुंचे. हर ऑटो में तीन एनआरआई सवार थे. ये ऑटो भी वे खुद ही चला रहे थे. एनआरआई की वापस जाते समय इन ऑटो को जरुरतमंदों को डोनेट करके जाने की योजना है.