Rajasthan Bomb Threat: राजस्थान में बम धमकी से हड़कंप, कलेक्टर कार्यालय खाली करवाया गया.

Last Updated:May 20, 2025, 15:34 IST
Bomb Threat In Rajasthan: राजस्थान के भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा और सीकर में कलेक्टर कार्यालयों को बम धमकी मिली. पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया और तलाशी अभियान चलाया.
Bomb Threat In Rajasthan
हाइलाइट्स
भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, सीकर में कलेक्टर कार्यालयों को बम धमकी मिली.पुलिस और प्रशासन ने कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया और तलाशी अभियान चलाया.सीकर में बम धमकी मॉक ड्रिल का हिस्सा थी.
Bomb Threat In Rajasthan: राजस्थान में धमकी मिले मेल से हर तरफ हड़कंप मच गया. मंगलवार की सुबह मेल के जरिए कलेक्टर आफिस को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. अभी तक मेल भेजने वाले की पहचान नहीं हो पाई है.
कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकीमिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर भवन परिषद को खाली करवाया गया. इसके बाद चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं. इस मामले को बड़ी गंभीरता से लिया है.
मेल के जरिए मिली धमकीराजस्थान के भीलवाड़ा में कलेक्टर कार्यालय को मेल के जरिए धमकी दी गई. प्रशासन ने तुरंत कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया है. यहां अब हाई अलर्ट जारी किया. इसके साथ ही, लोगों के आने-जाने पर भी लोग लगाई गई है.
पूरे इलाके को खाली करवायाबता दें आपको जहां-जहां कलेक्ट्री में बम की सूचना मिली है. वहां पुरे इलाके को खाली करवाकर तलाशी जारी है. एतिहात के तौर पर कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया जा रहा है.
तलाशी अभियान चलाया गयाराजसमंद में भी कलेक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने मॉक ड्रिल की योजना बनाई. इसके तहत सभी कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट परिसर से बाहर निकाला गया. दौसा में कलेक्ट्रेट में बम होने की सूचना से अफरा-तफरी मच गई. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और परिसर को खाली करवाया गया. कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालकर तलाशी अभियान चलाया गया. सीकर में भी बम की सूचना पर कलेक्ट्रेट परिसर को खाली करवाया गया. हालांकि बाद में अधिकारियों ने बताया कि यह एक पूर्व नियोजित मॉक ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारी को जांचना था.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
राजस्थान के कई जिलों में मची अफरा-तफरी, मेल के जरिए कलक्टर ऑफिस को मिली धमकी