Rajasthan Book Festival: यहां किताबों पर मिल रही जबरदस्त छूट, खरीदने के लिए उमड़ रहा सैलाब

Last Updated:March 15, 2025, 14:47 IST
जयपुर में हर महीने दो महीने में अलग-अलग जगहों पर बुक फेयर चलते रहते हैं, जहां बुक लवर्स की किताबें खरीदने के लिए खूब भीड़ उमड़ती है. ऐसे ही जयपुर के जवाहर कला केंद्र में राजस्थान बुक फेस्टिवल चल रहा है जहां लोग…और पढ़ेंX
जयपुर के जवाहर कला केंद्र में आयोजित राजस्थान बुक फेस्टिवल.
हाइलाइट्स
राजस्थान बुक फेस्टिवल में किताबों पर भारी डिस्काउंट.फेस्टिवल में फिक्शन, नॉन-फिक्शन, बायोग्राफी आदि किताबें उपलब्ध.युवाओं के लिए जीवनियां, साहित्य, इतिहास की किताबें खास आकर्षण.
जयपुर. जयपुर के जवाहर कला केंद्र में लगातार बुक फेयरों का आयोजन होता रहता है. राजस्थान बुक फेस्टिवल में हर कैटेगरी की बेहतरीन किताबें हैं जिनकी लोगों में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. बुक फेयर में विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी और अन्य देशों की सभी भाषाओं की किताबें भी मौजूद हैं. इन सभी किताबों पर विशेष डिस्काउंट भी है इसलिए लोग यहां सबसे ज्यादा किताबें खरीदने के लिए पहुंचते हैं. राजस्थान बुक फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि यहां ऐसी बुक्स उपलब्ध हैं जो बाजारों में आसानी से नहीं मिलती और मिलती भी हैं तो उनकी कीमत ज्यादा रहती है.
आपको बता दें राजस्थान बुक फेस्टिवल में सबसे ज्यादा युवाओं के लिए एक से एक शानदार किताबें है. बुक फेयर में आए व्यापारी बताते हैं कि आजकल के युवाओं में किताबें पढ़ने और खरीदने का चलन लगातार कम हो रहा है. आज की युवा पीढ़ी किताबों के बजाय सोशल मीडिया पर ज्यादा समय बिता रही है जिससे किताबों के मार्केट पर भी असर पढ़ता है.
किताबों पर मिल रहा भारी डिस्काउंटव्यापारी बताते हैं कि आजकल के युवाओं ने महान लोगों की किताबें नहीं पढ़ी हैं इसलिए उनके लिए खासतौर पर बुक फेयर में दुनियाभर में महान लोगों की जीवनियां हैं जिन्हें युवाओं को पढ़ना ही चाहिए, ताकि उन्हें भी जीवन में दिशा मिले और वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें. बुक फेस्टिवल में युवाओं के लिए जीवनियां, साहित्य, दर्शन, इतिहास की किताबे काफी संख्या में मौजूद हैं, जिसकी जयपुर में सबसे ज्यादा डिमांड रहती है. बुक फेयर में कई अलग-अलग कैटेगरीयां हैं जिनमें फिक्शन, नॉन फिक्शन, बिज़नस, मैनेजमेंट, बायोग्राफी और हेल्थकेयर जैसी तमाम किताबें मौजूद हैं. साथ ही इस बुक फेस्टिवल की सबसे खास बात यह है कि हर कैटेगरी की बुक्स पर अलग-अलग डिस्काउंट उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें- फर्राटेदार इंग्लिश बोलता है ये किसान! इस तरीके से खेती कर सबको कर दिया हैरान, कम पानी में कर रहा दमदार पैदावार
बुक फेयर में बुक्स पर अनोखा डिस्काउंटराजस्थान बुक फेस्टिवल में लोग भारी डिस्काउंट के साथ बेहतरीन किताबें खरीद सकते हैं जिसमें बुक्स की अलग-अलग कैटेगरी जैसे 50%, 60%, और 75% के डिस्काउंट के साथ लोग एक साथ किलो के हिसाब से भी किताबें खरीद सकते हैं. बुक फेयर में अलग-अलग भाषाओं के हिसाब से किताबों की कीमत अलग-अलग है. हिंदी में ओशो, मुंशी प्रेमचंद, आचार्य चतुरसेन, अमृता प्रीतम, सुरेन्द्र पाठक बड़े लेखकों की ढेरों किताबें, साथ ही बुक फेस्टिवल में दर्शन, धर्म, ज्योतिष शास्त्र की भी कई किताबें जिन्हें लोग खूब खरीदते हैं. जयपुर के जवाहर कला केंद्र में जयपुर बुक फेयर का आयोजन 23 मार्च तक चलेगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 15, 2025, 14:47 IST
homerajasthan
यहां किताबों पर मिल रही जबरदस्त छूट, खरीदने के लिए उमड़ रहा सैलाब