Rajasthan BSTC Admit Card : राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड जारी, सही हो गया सर्वर, ऐसे डाउनलोड करें
Rajasthan BSTC Deled Admit Card 2024: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गया है. यह 24 जून को शाम चार बजे जारी होने थे. लेकिन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट predeledraj2024.in का सर्वर डाउन होने के चलते यह देरी से जारी किया जा सका। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया था कि रात नौ बजे के बाद डाउनलोड करें. लेकिन इससे पहले तकनीकी दिक्कत ठीक कर ली गई. राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा का आयोजन 30 जून को किया जाएगा. इसमें छह लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 3:30 तक आयोजित की जाएगी. इसके लिए प्रदेश में 1917 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
30 जून को प्री डीएलएड परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी, वैध फोटो पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड/पैन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइेंस आदि की फोटो कॉपी और एक पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर जाना है.
ऐसे डाउनलोड करें प्री डीएलएड परीक्षा एडमिट कार्ड
-राजस्थान प्री डीएलएड एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले https://predeledraj2024.in/ पर जाएं.-अब यहां एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें.-एक नया लिंक ओपन होगा, जहां अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.-एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें.
ये भी पढ़ें
Bank Jobs 2024 : महिलाओं के लिए निकली बैंक क्लर्क की भर्ती, मिलेगी 64000 तक सैलरी
Career Options: देश की 5 टॉप हाई पेइंग जॉब्स, 70 लाख रुपये सालाना तक मिल सकती है सैलरी
Tags: Admit Card, Education news, Entrance exams
FIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 18:48 IST