Rajasthan BSTC Exam 2021: प्री. D.EI.Ed के लिये आज खत्म हो रहा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, फटाफट जमा करें फॉर्म

प्री D.El.Ed पाठ्यक्रम प्रारंभिक शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा, D.El.Ed पाठ्यक्रम में आवेदन के लिए आयोजित किया जाता है. परीक्षा बेसिक स्कूल शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है. वर्ष 2020 की परीक्षा 31 अगस्त 2020 को राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
BSTC, Pre. D.EI.Ed: योग्यता
1 जुलाई 2021 तक उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
उम्मीदवार को राजस्थान बोर्ड या किसी अन्य समकक्ष बोर्ड से कक्षा 12 की परीक्षा देनी चाहिएृ.
कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार बीएसटीसी आवेदन पत्र भी भर सकते हैं, लेकिन उन्हें काउंसलिंग के दौरान पासिंग सर्टिफिकेट जमा करना होगा.
BSTC, Pre. D.EI.Ed: महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू: 9 जून 2021
ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख: 10 जुलाई 2021
परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख: 12 जुलाई 2021
BTSC, Pre. D.EI.Ed: ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
वेबसाइट के बाईं ओर ‘पंजीकरण (नए उम्मीदवार)’ पर क्लिक करें.
एक नई विंडो खुलेगी जहां उम्मीदवारों को अपना विवरण भरना होगा.
एक बार पंजीकरण के साथ, उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने के लिए लॉग इन कर सकते हैं.
सभी आवश्यक दस्तावेज, स्कैन की गई तस्वीरें जमा करें.
नेट बैंकिंग/डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करें.
उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की एक हार्ड कॉपी रख लें.
बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी प्री. D.El.Ed प्रवेश परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Patwari Recruitment: पटवारी भर्ती के लिए आवेदन का एक और मौका, 957 सीटें बढ़ी
Sarkari Naukri 2021: सब इंस्पेक्टर के 560 पदों पर भर्तियों के लिये नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें