राजस्थान बजट 2024: अजमेर पर मेहरबान हुई भजनलाल सरकार, बनेगी 20 करोड़ की सड़क, बिजली को लेकर मिली ऐसी सौगात

राजस्थान सरकार का पहला बजट आज पेश किया गया. जहां पूरे राज्य के डेवलपमेंट के लिए कई फैसले लिए गए, वहीं अजमेर को भजनलाल सरकार की तरफ से कई सौगातें मिली है. इन घोषणाओं से अजमेर वासियों के अंदर एक नई आस जगी है. बजट में जो घोषणाएं की गई हैं, अगर वो धरातल पर उतरीं तो अजमेर का कायाकल्प ही हो जाएगा. इस बजट ने जिले को कई नए तोहफे दिए हैं.
दीया कुमारी के इस बजट में अजेमर को एक नया ग्रीनफील्ड एक्स्प्रेस वे मिला है. ये जयपुर-किशनगढ़-अजमेर और जोधपुर को जोड़ेगा. इसकी लंबाई 350 किलोमीटर होगी. इसके अलावा केकड़ी से नसीराबाद कोटड़ा विधानसभा क्षेत्र अजमेर उत्तर तक स्टील पाइप लाइन और एस.आर.-7 का निर्माण किया जाएगा. अजेमर में आधुनिक सुविधाओं वाला एक बस स्टैंड भी बनाया जाएगा. बात सड़कों की करें तो विधानसभा क्षेत्र में पांच करोड़ की सड़क तो शहर में बीस करोड़ की राशि सड़क निर्माण के लिए दिए जाने की घोषणा की गई है.
इसके अलावा भी अजेमर को कई सौगातें दी गई है, जिसमें प्रमुख हैं-
– अजमेर में आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी.– अजमेर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक की स्थापना करने की घोषणा की गई है.– विधानसभा क्षेत्र में आयुष्मान मॉडल सी0एच0सी0 की स्थापना होगी.– हरिभाऊ उपाध्याय नगर कोटड़ा अजमेर में नवीन थाने की स्थापना कीजाएगी.– विधानसभा क्षेत्र में 20 हेण्डपंप और 10 ट्यूबवेल लगाए जायेंगे.– विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की सड़कें बनाई जाएगी.– अजमेर नगर निकाय क्षेत्र में बिजली की लाइनों को भूमिगत किया जाएगा.– अजमेर शहर में वर्षा जल निकासी व्यवस्था में सुधार के लिए 44 करोडरुपए की राशि दी जाएगी.– किशनगढ़ एयरपोर्ट अजमेर में फ्लाइंग ट्रेंनिंग शुरू की जाएगी.– अजमेर पृथ्वीराज नगर योजना में सड़क निर्माण किया जाएगा, जिसकेलिए 3 करोड़ 97 लाख रुपए आवंटित किये जायेंगे.– अजमेर शहर में 30 इलेक्ट्रिक बस चलाई जाएगी.– अजमेर इंजीनियरिंग कॉलेज को उन्नयन कर राजस्थान इंस्टीट्यूट आफटेक्नोलॉजी बनाया जाएगा. इसमें लगभग 100 करोड़ की राशि खर्च होगी.
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 18:30 IST