राजस्थान बजट 2024: भाजपा सरकार ने लिए 10 संकल्प, कहा- प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना है

जयपुर. राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में सूबे के विकास के लिए 10 बड़े संकल्प लिए हैं. इन संकल्पों में राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का बड़ा सपना देखा गया है. विधानसभा में आज बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इन संकल्पों का उल्लेख किया. बीजेपी सरकार ने अपने पहले बजट में हर वर्ग को छूने का प्रयास किया है. इस बजट में युवाओं और प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में कई कदम उठाए गए हैं.
बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, कर्मचारियों और बेरोजगारों के लिए बड़ी घोषणाएं करने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा पर भी ध्यान दिया गया है. पहली बार प्रदेश में नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर काम करने का संकल्प भी लिया गया है. इसके लिए 30 करोड़ का प्रावधान किया गया. इन 30 करोड़ से इस महत्वाकांक्षी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे योजना के लिए उसकी तस्वीर खिंची (DPR) बनाई जाएगी.
भजनलाल सरकार ने ये लिए हैं 10 संकल्प– राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाना है.– राजस्थान में बनियादी सुविधाओं पानी, बिजली और सड़कों का विकास.– सुनियोजित विकास के साथ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रीय विकास.– सम्मान सहित किसान परिवारों का सशक्तिकरण.– बड़े उद्योगों के साथ एमएसएमई का विकास.– विरासत विकास की सोच के साथ धरोहर संरक्षण.– सतत विकास के साथ हरित राजस्थान.– मानव संसाधन विकास एवं सबके लिए स्वास्थ्य.– सामाजिक सुरक्षा वंचितों और गरीब परिवारों के लिए गरिमामय जीवन.– परफॉर्म, रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के साथ सुशासन.
सत्ता पक्ष ने बजट को ऐतिहासिक और विपक्ष ने दिशाहीन बतायावित्त मंत्री दीया कुमारी की ओर से पेश किए गए इस बजट को सत्ता पक्ष ने जहां ऐतिहासिक बजट बताया है वहीं विपक्ष ने इस दिशाहीन करार दिया है. अब बजट पर आगामी दिनों में सदन में बहस होगी. बहरहाल बजट और सरकार के संकल्प को लेकर विपक्ष तरह-तरह के तंज कसने में लगा है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 17:23 IST