राजस्थान बजट 2024: धौलपुर को मिली जिला अस्पताल की सौगात, नेशनल हाईवे का यहां होगा विस्तार
हरवीर शर्मा/धौलपुर: राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार का पहला बजट पेश किया. कोशिश की गई कि हर जिले को इस बजट में कोई ना कोई सौगात जरूर मिले. इस बीच धौलपुर वासियों को भी कई नए परियोजनाओं की सौगात दी गई है. हालांकि, घोषणा में ज्यादा कुछ तो नहीं मिला है. लेकिन जितना मिला है, उसे लेकर लोगों में उत्साह और उम्मीद है.
नए बजट में धौलपुर के चंबल नदी पर आधारित कालीतीर परियोजना का विस्तार किया जाएगा. धौलपुर से लेकर भरतपुर तक कार्य प्रगति पर किये जाएंगे. बता दें कि कालीतीर परियोजन से जिले के तीन शहरी और 433 ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने का प्लान है. इससे इलाके में पेयजल की समस्या का निदान होगा. साथ ही साथ ये परियोजना किसानों के लिए भी काफी उपयोगी साबित होगी.
सड़क निर्माण की ये योजनाएंइसके अलावा सड़क निर्माण की भी कई नई योजनाओं की घोषणा की गई है. इसमें खेरली- कोटपुरा- मिस्रियापुरा- मांगरोल- बिचौला के बीच सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा. बात अगर नेशनल हाईवे की करें तो NH-123 से NH- 11B बाईपास के पास रोड कंस्ट्रक्शन किया जाएगा. इसके अलावा NH-44 से SH-2A बाईपास के पास भी सड़क निर्माण किया जाएगा.
अस्पताल का होगा भवन निर्माणइस बजट में वित्त मंत्री दीया कुमारी ने धौलपुर वासियों को एक नया तोहफा देने का ऐलान किया है. बजट में उन्होंने उप जिला अस्पताल राजाखेड़ा भवन निर्माण कार्य की घोषणा की. इस घोषणा के बाद जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़त होगी. अभी जिले में गंभीर बिमारियों के इलाज के लिए ज्यादातर लोग बाहर जाते हैं. लेकिन नए भवन के निर्माण के बाद कई सुविधाओं से इसे लैस किया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 11:26 IST