rajasthan-budget-2024-expectations-bhajan-lal-sharma-new-announcements recruitments petrol and diesel ,pension-scheme | Rajasthan Budget 2024 : आज पेश होगा लेखानुदान, नई भर्तियां और पेट्रोल-डीजल में राहत की मिल सकती है सौगात
Rajasthan Budget 2024 : उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य के लेखानुदान (बजट) को अन्तिम रूप दिया। 20 साल बाद इस बार वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री बजट पेश नहीं करेंगे।
Rajasthan Budget 2024 : उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार को उप मुख्यमंत्री कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के राज्य के लेखानुदान (बजट) को अन्तिम रूप दिया। 20 साल बाद इस बार वित्त मंत्री के रूप में मुख्यमंत्री बजट पेश नहीं करेंगे। 2004 से 2023 तक वित्त विभाग मुख्यमंत्री के पास रहा था। लेखानुदान में पूर्ववर्ती अशोक गहलोत की अपराध नियंत्रण और वित्तीय प्रबंधन में कमजोरियों पर हमला किया जाएगा। वहीं 450 रुपए में गैस सिलेण्डर, पेंशन में 150 रुपए बढ़ोतरी, गेहूं के एमएसपी मूल्य पर 125 रुपए बोनस, पीएम किसान निधि में दो हजार रुपए बढ़ोतरी, ईआरसीपी, पेपरलीक मामलाें को लेकर एसआईटी, गैंगस्टरों पर शिकंजा, अपराधियों की धरपकड़ के प्रयासों का जिक्र होगा।