Israeli army kills 3 Palestinians, wounded 29 others during raid | इज़रायली आर्मी की गोलीबारी में 3 फिलिस्तीनियों की मौत, 29 घायल
जयपुरPublished: Jun 19, 2023 03:29:18 pm
Israel Army Raid In West Bank: इज़रायल की आर्मी की वेस्ट बैंक इलाके में रेड का एक और मामला आज सामने आया है। इस रेड के दौरान 3 फिलिस्तीनियों ने अपनी जान गंवा दी।
Israeli Army in West Bank
इज़रायल (Israel) और फिलिस्तीनियों के बीच संघर्ष की कहानी नई नहीं है। अक्सर ही दोनों पक्षों के बीच हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं। समय-समय पर इज़रायल की आर्मी फिलिस्तीन (Palestine) के उन हिस्सों पर रेड डालती हैं जिन पर इज़रायल का कब्ज़ा है। इन इलाकों में इज़रायल की आर्मी की हिंसा अक्सर ही देखने को मिलती है, जिनमें अब तक कई फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इज़रायली आर्मी की इस हिंसा का सिलसिला अभी भी जारी है और आज इस तरह का एक और मामला देखा गया। आज, सोमवार, 19 जून को इज़रायल के अधिकृत वेस्ट बैंक (West Bank) इलाके के जेनिन (Jenin) शहर में इज़रायली आर्मी और फिलिस्तीन के उग्रवादियों के बीच गोलीबारी देखने को मिली।