राजस्थान बजट 2024: कानून और व्यवस्था पर सख्ती, शहरों में दिखेगा असर, पुलिस होगी मजबूत
जयपुर. भजनलाल सरकार ने अपने पहले बजट में प्रदेश को कई सौगातें देने के साथ ही कानून और व्यवस्था को और अधिक सख्त बनाने के संकेत दे दिए हैं. वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट पेश करते हुए कहा कि जयपुर, जोधपुर और कोटा सहित 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस में 1500 ट्रैफिक वॉलेंटियर बनाए जाएंगे. सरकार ने जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, श्रीगंगानगर, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर के साथ अन्य जिलों पर अपना फोकस किया है. सरकार ने पुलिस को मजबूत करने और अपराधियों की तुरंत धर-पकड़ के लिए बजट में प्रावधान किए हैं.
बजट के अनुसार प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से छेड़छाड़ रोकने के लिए निर्भया स्क्वाड की 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन की घोषणा की गई है. इसके साथ ही 1 लाख से ज्यादा आबादी वाले क्षेत्रों में ट्रैफिक पुलिस में 1500 ट्रैफिक वोलेंटियर की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही पुलिस मोबिलिटी के लिए 750 मोटरसाइकिल और 500 हल्के वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे. बजट में कहा गया है कि अब नए कानून के हिसाब से जरूरी IT उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 50 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है.
ये भी पढ़ें: ज्योति मौर्य जैसा केस, लेखपाल बनते ही पत्नी के बदले तेवर, अब रोता पति लगा रहा गुहार
कोटा, बीकानेर और भरतपुर में रसायन खण्ड की स्थापनावहीं फोरेंसिक सिस्टम को मजबूत करने के लिए कोटा, बीकानेर और भरतपुर में रसायन खण्ड की स्थापना की जा रही है. प्रदेश की जेलों में कैदियों स्किल अपग्रेड के लिए 25 करोड़ के बजट की घोषणा हुई है. वित्त मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य ने पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए हैं. उन्होंने कहा कि माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है और 100 से अधिक गिरफ्तारियां की गई हैं.
ये भी पढ़ें: सहजपुरा आश्रम में लड़कियों के साथ रहता था भोले बाबा, मर्दों का अंदर जाना था मना, लगे गंभीर आरोप
संभाग मुख्यालय पर बालिका सैनिक स्कूल बनाने की घोषणाभजनलाल सरकार सूबे के प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर बालिका सैनिक स्कूल बनाएगी. इससे बालिकाओं के सेना में जाने के रास्ते और खुलेंगे. राजस्थान की उम्मीदों का बजट पेश हो गया है. सूबे की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दीया कुमारी ने करीब तीन घंटे के अपने बजट भाषण में प्रदेश के विकास की रूपरेखा का खाका खींचा. उन्होंने राज्य के युवाओं, महिलाओं, बेरोजगारों, किसानों और अन्य सभी वर्गों को कुछ न कुछ देने का प्रयास किया है. दीया कुमारी ने सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू किया था और दोपहर 1 बजकर 53 मिनट पर उसे पूरा किया.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Budget session, CM Rajasthan, Diya Kumari, Government of Rajasthan, Rajasthan news, Rajasthan news live, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 20:45 IST