राजस्थान बजट 2024: प्रतापगढ़ को नए ट्रॉमा सेंटर की सौगात, ‘आदिवासियों के हरिद्वार’ का होगा उद्धार

वित्तमंत्री दीया कुमारी ने भजनलाल सरकार के पहले बजट को जारी किया. इस बजट में राज्य के हर जिले के विकास का ध्यान रखा गया है. सड़क निर्माण से लेकर पेयजल, शिक्षा और बाकी जरुरी चीजों के लिए प्लान बनाया गया है. कई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बदला गया है. इस बार प्रतापगढ़ में रिंग रोड बनाए जाने का प्रस्ताव भी बजट में शामिल किया गया है.
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में प्रतापगढ़ को वन अधिकार पट्टे देने की भी घोषणा की है. इसके साथ ही ट्रामा सेंटर बनाए जाने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में घायल हुए लोगों को रेफर करने की जगह उनका इलाज तुरंत वहीं किया जा सकेगा. आम बजट में अरनोद को एक महाविद्यालय का तोहफा भी दिया गया है. साथ ही छोटीसादड़ी में 132 केवी जीएसएस के निर्माण का प्लान बनाया गया है.
आम बजट में प्रातपगढ़ को मिली अन्य सौगातें कुछ इस प्रकार है
– जल जीवन मिशन के तहत 6 वृहद पेयजल परियोजना का कार्य शुरू किया जाएगा.
– जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना के तहत चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ राजसमंद व उदयपुर 3 हजार 530 करोड रुपए की लागत से कार्य किया जाएगा.
-सुहागपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत होगा.
– विद्यार्थियों को बेहतर आवास की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतापगढ़ और अरनोद के छात्रावास में सुविधा विकसित करने के संबंधित कार्य किये जायेंगे.
– आदिवासियों के हरिद्वार कहे जाने वाले अरनोद के गौतमेश्वर मंदिर में होंगे विकास कार्य.
– प्रतापगढ़ के पश्चिमी भाग में बाईपास चित्तौड़गढ़ रोड से धरियावद रोड होते हुए बांसवाड़ा रोड तक अर्धचंद्राकार रिंग रोड बनाया जाएगा. इसके लिए 4 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Diya Kumari, Pratapgarh news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 11, 2024, 13:41 IST