Rajasthan Budget 2025 LIVE Update: राजस्थान बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर का रहेगा जोर, ग्रीन बजट में सोलर को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान

Rajasthan Budget 2025 LIVE Update: राजस्थान की भजनलाल सरकार 19 फरवरी को अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करने जा रही है. राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी विधानसभा में बजट पेश करेंगी. प्रदेश के इस बजट में सभी वर्गों को सरकार की तरफ से साधने की कोशिश की जाएगी, जिसमें विशेष ध्यान महिलाओं, युवाओं और किसानों पर होगा. 19 फरवरी की सुबह 11 बजे राजस्थान विधानसभा के सदन में वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी.
Rajasthan Budget 2025 LIVE: राजस्थान की भजनलाल सरकार 2025-2026 के वित्तीय वर्ष के लिए बुधवार को यानी कि 19 फरवरी को बजट पेश करेगी. राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी राजस्थान विधानसभा के सदन में बजट पेश करेंगी. सुबह 11 बजे यह बजट पेश किया जाएगा. इस दौरान सदन में प्रश्न काल भी नहीं होगा. सदन के कार्यवाही स्थगित होने के बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी. इसके अलावा विधानसभा में सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक होगी.
अधिक पढ़ें …लाइव अपडेटFebruary 19, 2025, 08:05 (IST)Rajasthan Budget 2025 LIVE: राजस्थान का बजट इस बार होगा खास
राजस्थान बजट 2025 लाइव: बजट कई मायनों में खास होने की उम्मीद है. इस बार के बजट में किसान, महिला, युवा, शिक्षा और स्वास्थ्य के साथ-साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने की रूपरेखा को प्राथमिकता मिल सकती है. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री दीया कुमारी बजट पेश करेंगी.
February 19, 2025, 07:58 (IST)Rajasthan Budget 2025 LIVE: राजस्थान बजट पेश होने से पहले सीएम भजनलाल ने की बैठक
राजस्थान बजट 2025 लाइव: प्रदेश की भजनलाल सरकार ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलायी थी. बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. हमारी सरकार ने पिछले बजट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की और अल्प समय में ही उन घोषणाओं को धरातल पर शुरू करने का काम किया. उन्होंने कहा कि पिछले बजट की घोषणाओं के भूमि आवंटन संबंधी प्रकरणों में लगभग 99 प्रतिशत प्रकरणों में भूमि आवंटन किया जा चुका है.
February 19, 2025, 07:54 (IST)Rajasthan Budget 2025 LIVE: राजस्थान का बजट आज होगा पेश
राजस्थान बजट 2025 लाइव: राजस्थान विधानसभा में आज सुबह 11 बजे बजट पेश होगा. वित्त मंत्री दीया कुमारी सदन में बजट पेश करेंगी. आज सदन में प्रश्न काल-शून्यकाल भी नहीं होगा. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी. विधानसभा में सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी.