Snapchat is making a big bet on Indias Gen Z promoting local content and creators – भारत के जेन Z पर बड़ा दांव लगा रहा Snapchat, लोकल कंटेंट और क्रिएटर को दे रहा बढ़ावा

Last Updated:September 28, 2025, 17:49 IST
स्नैपचैट ने बताया है कि भारत में उसके प्लेटफॉर्म पर बिताया गया कुल समय दो साल में दोगुना हो गया है, जिसका मुख्य कारण जेन Z की भागीदारी है. आधिकारिक स्नैप स्टार्स की संख्या 1.5 गुना बढ़ गई है, जो प्रामाणिक सामग्री की बढ़ती मांग को दिखाता है.
नई दिल्ली. स्नैपचैट ने अपने ऐप, फीचर्स और कंटेंट को लोकल स्वाद, संस्कृति और यूजर के व्यवहार के अनुसार ढालने की कोशिश की है, जिससे भारत में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है. कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि पिछले दो सालों में भारत में इस अमेरिकी मल्टीमीडिया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर कंटेंट देखने में लगने वाला समय दोगुना हो गया है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने अपनी सर्विस को कस्टमाइज करने और जेन Z के साथ जुड़ाव बढ़ाने की कोशिश की, जिसे वह अपना मेन टारगेट ऑडियंस मानती है. कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर बिताए जाने वाले सटीक समय के आंकड़े साझा नहीं किए, लेकिन इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार भारत में प्रति यूजर प्रतिदिन 15-30 मिनट का समय बिताया जाता है, जहां इसके 250 मिलियन एक्टिव यूजर हैं.
बढ़ता हुआ क्रिएटर इकोसिस्टम
सिर्फ यूजर एंगेजमेंट ही नहीं बढ़ रहा है. प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स की संख्या, खासकर आधिकारिक “स्नैप स्टार्स” की संख्या, जो वेरिफाइड क्रिएटर्स और पब्लिक फिगर्स के लिए एक उपाधि है, उसी अवधि में 50 प्रतिशत बढ़ गई है. ये क्रिएटर्स, जो लाइफस्टाइल इन्फ्लुएंसर्स से लेकर कॉमेडियंस और सोशल कमेंटेटर्स तक हैं, ने एक अधिक विविध कंटेंट वातावरण को बढ़ावा दिया है.
युवा दर्शकों की बदलती प्राथमिकताएंविश्लेषकों का कहना है कि युवा उपयोगकर्ता केवल मनोरंजन नहीं चाहते, वे प्रामाणिकता और संबंधितता की तलाश में हैं. Snapchat जैसे प्लेटफार्म, जो “रियल-टाइम और क्रिएटिव एक्सप्रेशन” पर जोर देते हैं, इन दर्शकों के लिए तेजी से पहली पसंद बनते जा रहे हैं.
भारत के तेजी से बदलते डिजिटल इकोसिस्टम के बीच, Snapchat की बढ़ती लोकप्रियता यह संकेत देती है कि आने वाले वर्षों में यह और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.
भारत में Snapchat: आंकड़े देखें2x: पिछले दो वर्षों में भारतीय उपयोगकर्ताओं द्वारा प्लेटफार्म पर बिताया गया समय1.5x ग्रोथ: आधिकारिक Snap Stars (सत्यापित क्रिएटर्स) की संख्या में वृद्धिमुख्य दर्शक: Gen Z और युवा मिलेनियल्सबाजार स्थिति: Snapchat के सबसे तेजी से बढ़ते और सबसे अधिक सामग्री योगदान करने वाले क्षेत्रों में से एकफोकस: “प्रामाणिक सामग्री” को बढ़ावा देना और मेट्रो शहरों से परे छोटे शहरों में अवसरों का विस्तार करना
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 28, 2025, 17:49 IST
hometech
भारत के जेन Z पर बड़ा दांव लगा रहा Snapchat, लोकल कंटेंट को दे रहा बढ़ावा