Rajasthan Budget Analysis: सबसे आसान शब्दों में समझें राजस्थान बजट, क्या हुआ सस्ता-क्या हुआ महंगा? नहीं रहेगी कोई कंफ्यूजन

Last Updated:February 20, 2025, 09:55 IST
Rajasthan Budget Analysis: आमतौर पर जब बजट पेश किया जाता है तो आधे से ज्यादा लोग इसे समझ नहीं पाते. टेक्नीकल शब्दों की जगह आसान शब्दों में समझिये राजस्थान का पूरा बजट.
दिया कुमारी के बजट को आसान शब्दों में समझिये (इमेज- फाइल फोटो)
राजस्थान की वित्तमंत्री दिया कुमारी ने कल भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश किया. इसमें प्रदेश के डेवलपमेंट के लिए कई प्लान्स बनाए गए हैं. आमतौर पर जब किसी प्रदेश या देश का ही बजट पेश किया जाता है तब लोग सिर्फ ऊपरी डिटेल्स ही जान पाते हैं. इसमें कई ऐसी घोषणाएं होती है जो ऊपर से तो हमारे लिए फायदेमंद दिखती हैं लेकिन उसके अंदर कई तकनीकी पेंच होते हैं.
दिया कुमारी ने अपने 138 मिनट तक के बजट भाषण के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की. ऊपर-ऊपर से आपने भी इन घोषणाओं के बारे में सुन ही लिया होगा लेकिन अब असल में जानिए कि इस बजट में लोगों के लिए क्या सस्ता किया गया और किन सुविधाओं के लिए अब उन्हें अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी.
प्रॉपर्टी खरीदने पर कब होगा फायदा?अब अगर आप राजस्थान में प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे अपनी पत्नी के साथ संयुक्त तौर पर ही खरीदें. ऐसा करना पर पचास लाख तक की संपत्ति पर आपको 0.5 प्रतिशत तक कम स्टाम्प ड्यूटी देनी पड़ेगी. इससे सीधे-सीधे आपको 32 हजार 500 का फायदा होगा.
महिलाओं को सस्ता लोनअगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो इस बजट में महिलाओं को सस्ते इंट्रेस्ट पर लोन देने की घोषणा की गई है. लखपति दीदी योजना के तहत अब तक जो लोन 2.5 प्रतिशत की दर से मिल रहा था, उसे 1.5 प्रतिशत कर दिया गया है.
सस्ता होगा राशनसरकार द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक़ अब राशन सस्ता होगा. इसमें पांच हजार अन्नपूर्णा भंडारों में गरीब लोगों को बेहद कम कीमत पर राशन जिसमें अनाज, दाल और मसाले शामिल हैं, दिए जाएंगे.
बिजली का समझें कांसेप्टबजट में घोषणा की गई कि फ्री बिजली की सीमा सौ से बढ़ाकर डेढ़ सौ कर दी गई है. लेकिन यहां ये जानना जरुरी है कि ये छूट कर किसी को नहीं मिलेगी. सिर्फ सोलर पैनल वाले उपभोक्ता छूट दी जाएगी.
यहां नहीं मिली कोई राहतइसके अलावा बजट में पेट्रोल-डीजल के वैट में कोई कटौती नहीं की गई. यानी इसकी कीमतें जस की तस हैं. आम जनता को इसकी उम्मीद थी लेकिन सरकार ने इस पर कोई नया फैसला नहीं लिया.
First Published :
February 20, 2025, 09:53 IST
homerajasthan
सबसे आसान शब्दों में समझें राजस्थान बजट, क्या हुआ सस्ता-क्या हुआ महंगा?