Rajasthan budget announcements free electricity government job pension scheme women security agricultural facility rjsr

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान के बजट (Rajasthan Budget) में सभी वर्गों को साधते हुये उनको कुछ ना कुछ देने का प्रयास किया है. इनमें गरीबों को 50 यूनिट तक फ्री बिजली (Free Electricity) और सरकारी कर्मचारियों के पुराने पेंशन सिस्टम को बहाल करने से लेकर युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरियां देने का वादा किया गया है. सरकारी अस्पतालों में आम आदमी की सुविधाओं में इजाफा करने के साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी कई बड़ी घोषणायें की गई हैं. सत्ता पक्ष जहां गहलोत के आर्थिक मैनेजमेंट की तारीफ करते नहीं थक रहा है वहीं विपक्ष ने इस बजट को निराशाजनक बताया है. जानिये इस बजट में आपको क्या मिला?
सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य क्षेत्र पर खासा फोकस करते हुये सभी राजकीय अस्पताल में आउट डोर-इनडोर सुविधा फ्री करने का बड़ा ऐलान किया है. वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाकर इसमें 5 लाख की बजाय 10 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना लागू की गई है. इसमें 5 लाख तक का दुर्घटना बीमा निशुल्क उपलब्ध होगा. इनके अलावा 18 जिलों में नर्सिंग कॉलेज, प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में 5 नए विभाग, जोधपुर में नया डेंटल कॉलेज, 1000 नए उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने समेत मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 600 करोड़ रुपये खर्च करने की सौगात भी दी है.
50 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी
गहलोत ने आम आदमी को बिजली के मामले में बड़ी राहत दी है. इसके तहत 3-100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 50 यूनिट फ्री बिजली दी जायेगी. 150 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को 3 रुपये प्रति यूनिट और 150 से 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले को 2 प्रति यूनिट अनुदान दिया जाएगा. इससे करीब 118 लाख घरेलू उपभोक्ता को सीधा लाभ मिलेगा.
शिक्षा के क्षेत्र में दिया ये बड़ा तोहफा
प्रदेश के सभी सैकेंडरी स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रमोन्नत किया जायेगा. 2000 नये इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे. जयपुर के JLN मार्ग पर स्थित सभी शैक्षणिक संस्थानों को एजुकेशन हब के रूप में विकसित किया जाएगा. सावित्री बाई फुले वाचनालय खोल जायेंगे. 15,000 छात्रों को कोचिंग दी जाएगी. जयपुर, उदयपुर और कोटा में राजीव गांधी नॉलेज हब बनेगी. इस पर 2-2 करोड़ रुपये की लागत आएगी. 500 मदरसों में स्मार्ट क्लास बनाये जायेंगे. दिव्यांगों के लिए जयपुर के जामडोली में बाबा आमटे विश्वविद्यालय बनेगा. दिल्ली के उदयपुर हाउस में युवाओं के लिए 250 कमरों का हॉस्टल बनेगा. वहां प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र ठहरेंगे.
युवाओं और महिलाओं को दी ये सौगात
गहलोत ने जुलाई 2022 में रीट परीक्षा कराये जाने की घोषणा की है. इसमें पुराने अभ्यर्थियों से आवदेन शुल्क नहीं लिया जाएगा. वहीं पदों की संख्या भी 32 हजार से बढ़ाकर 62000 कर दी गई है. एसओजी में एन्टी चीटिंग सेल बनायी जायेगी. इसके अलावा 1 लाख अतिरिक्त पदों की भर्ती की घोषणा की गई है. महिलाओं के लिए CM वर्क फ्रॉम होम योजना की घोषणा की गई है. आंगनबाड़ी कार्मिकों का मानदेय 20 फीसदी बढ़ाया जायेगा.
ये अहम घोषणायें भी की
– इंद्रा गाँधी मातृत्व योजना अब पूरे प्रदेश में लागू होगी.
– बीकानेर भरतपुर और कोटा में विज्ञान केंद्र स्थापित होंगे.
– इंदिरा रसोई की संख्या अब 1000 होगी.
– मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना की संख्या 2000 से बढ़ाकर 5000 की जायेगी.
– सातों संभाग मुख्यालयों पर सुपर स्पेशलिटी सेवाओं का विस्तार किया जायेगा.
– प्रदेश के सभी जिलों में साइबर पुलिस स्टेशन की घोषणा.
– 500 नई मोबाइल पुलिस यूनिट का गठन होगा.
– अभय कमान केन्द्रों में 30 हजार नए कैमरे लगेंगे.
– आधा दर्जन से नए पुलिस थाने खोलने का भी ऐलान किया गया है.
आपके शहर से (जयपुर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok Gehlot Government, Budget, Rajasthan latest news, Rajasthan news