rajasthan bundi Lady Inspector Anjana Nogia jailed for 15 day arrest for taking bribe in dowry harassment case

बूंदी. राजस्थान के बूंदी में रिश्वत (Bundi Bribe Case) लेने के मामले में गिरफ्तार हुई महिला थाना प्रभारी और कांस्टेबल को कोर्ट ने 15 दिनों के लिए जेल भेज दिया है. गुरुवार को बारां एसीबी ने दोनों को कोटा एसीबी कोर्ट में पेश किया था. बुधवार को 7000 रुपये की घूस लेते दोनों गिरफ्तार हुए थे. घूस लेने के मामले में थानाप्रभारी अंजना नोगिया (Anjana Nogia) की भूमिका सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
थानाप्रभारी अंजना नोगिया पर आरोप है कि दहेज प्रताड़ना के मामले को रफा-दफा करने की एवज उन्होंने रिश्वत मांगी. गिरफ्तार होने के बाद महिला थाना प्रभारी अंजना नोगिया फूट-फूटकर रोई और चादर से अपना मुंह भी छिपा लिया था.
7000 रुपये में हुआ था सौदा
बारां एसीबी के एएसपी गोपाल सिंह कानावत के मुताबिक बूंदी महिला थाने के कांस्टेबल सुरेशचन्द जाट ने बारां के रहने वाले फरियादी से दहेज प्रताड़ना के मामले में राजीनामा हो जाने पर उसे रिकॉर्ड में लेने तथा मामले को रफादफा करने के लिए 10 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. उसके बाद फरियादी और कांस्टेबल सुरेशचन्द जाट के बीच 7000 रुपये में सौदा तय किया गया था.
शिकायत के बाद एसीबी ने की थी कार्रवाई
18 नवंबर को फरियादी ने बारां एसीबी कार्यालय आकर कांस्टेबल सुरेशचन्द जाट द्वारा रिश्वत मांगे जाने के सबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद हरकत में आई एसीबी की टीम ने 19 नवंबर को शिकायत का सत्यापन करवाया जो सही पाया गया. इस पर एसीबी की टीम ने बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई कर कांस्टेबल सुरेशचन्द जाट को 7000 रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: जयपुर में फिर स्कूली बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, एक साथ 6 नए केस, स्वास्थ्य विभाग ने उठाया बड़ा कदम
एसीबी ने आरोपी कांस्टेबल सुरेशचन्द जाट से इस मामले में पूछताछ भी की. पूछताछ में कांस्टेबल ने थाना प्रभारी अंजना नोगिया की सहमति और उनसे बातचीत करने के बाद ही फरियादी से 7000 रुपये की रिश्वत राशि लेने की बात कही थी. पूरे मामले में थाना प्रभारी अंजना नोगिया की भूमिका सामने आने के बाद एसीबी ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया था.
आपके शहर से (बूंदी)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Arrested for taking bribe, Bundi, Crime in Rajasthan, Rajasthan news