Rajasthan Bus Strike: Government Strict Action Continues

Last Updated:November 03, 2025, 15:46 IST
Rajasthan Bus Strike: राजस्थान में निजी बस ऑपरेटरों की हड़ताल तीसरे दिन में पहुंच गई है. सीएम और डिप्टी सीएम से मुलाकात के बावजूद सरकार ने बस मालिकों को राहत देने से इनकार कर दिया. परिवहन मंत्री डॉ. बैरवा ने कहा कि नियम तोड़ने वाली बसों पर कार्रवाई जारी रहेगी क्योंकि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और हादसों के बाद विभाग कोई ढिलाई नहीं बरतेगा.
ख़बरें फटाफट
जयपुर: राजस्थान में निजी स्लीपर बसों की हड़ताल का आज तीसरा दिन है. इसी बीच परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बड़ा बयान देते हुए साफ कर दिया कि सरकार अपने फैसले से पीछे नहीं हटेगी. यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता.
डॉ. बैरवा ने कहा- “जिन बसों में सुरक्षा मानकों की पालना नहीं की जा रही है, उन्हीं पर कार्रवाई की जा रही है. यात्रियों की जान की कीमत पर ढिलाई नहीं दी जा सकती.”
बीते दिनों जैसलमेर, दूदू, मनोहरपुर और फलोदी जैसे कई इलाकों में भीषण बस हादसों ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था. फलोदी हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद परिवहन विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए उन सभी बसों पर कार्रवाई शुरू की जो सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रही थीं, या बसों की बॉडी में अनाधिकृत बदलाव किए गए थे.
बस मालिकों ने मांगी मोहलत, सरकार ने नकाराबस ऑपरेटरों ने आज मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम से मुलाकात कर दो महीने की मोहलत मांगी ताकि बसों को नियमों के अनुसार ठीक किया जा सके. लेकिन सरकार ने साफ कहा कि नियमों से समझौता नहीं होगा, चाहे हड़ताल तीन दिन चले या तीस दिन. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने वाली बसों को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं दी जा सकती.
परमिट पर सवाल और सरकार की सफाईजब पत्रकारों ने सवाल किया कि जब बसें नियमों की अवहेलना कर रही हैं तो उन्हें परमिट कैसे मिल गया, तो परिवहन मंत्री ने सफाई दी. “बस ऑपरेटर पहले परमिट ले लेते हैं और बाद में बसों की लंबाई व बॉडी में बदलाव कर देते हैं. अब ऐसी बसों को बख्शा नहीं जाएगा.” विभाग अब इन अनियमितताओं को सख्ती से रोकने पर ज़ोर दे रहा है.
सरकार का अंतिम संदेशसरकार ने बस मालिकों को साफ चेतावनी दी है कि या तो बसों को उनकी मूल अवस्था में लाएं या फिर सड़क से हटाएं. नियमों की अनदेखी करने वाली बसों पर कार्रवाई जारी रहेगी. डिप्टी सीएम बैरवा ने कहा, “यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है.” अब गेंद बस मालिकों के पाले में है — सुधार करें या संचालन रोकें.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 14:31 IST
बस मालिकों की हड़ताल पर सरकार का बड़ा वार, कहा- अब नहीं मिलेगी कोई मोहलत
 


