Rajasthan
Rajasthan bypolls results 2 November live dhariyawad upchunav vallabh nagar by election latest updates rjsr


News18
Rajasthan upchunav results live: वल्लभनगर और धरियावद सीट के लिये तीन दिन पहले हुये मतदान के बाद आज मतगणना होगी। मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. ये उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बने हुये हैं। दोनों प्रमुख पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये हैं.
जयपुर. राजस्थान की दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावाद के लिये हुये उपचुनाव का परिणाम (Bypolls results) आज आयेगा. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. उम्मीद जताई जा रही है सुबह 11 बजे रुझान आने शुरू हो जायेंगे. इन उपचुनावों में बीजेपी और कांग्रेस (BJP-Congress) दोनों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वल्लभनगर में जहां मुकाबला चतुष्काणीय है. वहीं धरियावाद में यह त्रिकोणीय माना जा रहा है. उपचुनावों के परिणाम दूरगामी संकेत देंगे. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किये हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.