Rajasthan bypolls results 2021 will be decisive for ashok gehlot Satish poonia gulabchand kataria and Vasundhara Raje


उदयपुर में गुलाबचंद कटारिया की परीक्षा
Rajasthan Bypolls 2021: विधानसभा उपचुनाव की दो सीटों के लिए परिणाम मंगलवार को आने वाले हैं. उपचुनाव का रिजल्ट बताएगा कि गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियां न होने का चुनाव पर क्या असर पड़ा. यह परिणाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया, कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा का राजनीतिक कद नापेंगे.
जयपुर. प्रदेश की दो सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव (Assembly by election) के परिणाम 2 नवंबर को आएंगे. यह परिणाम प्रदेश की सरकार (State government) पर भले ही कोई असर न डाल पाएं, लेकिन राजनीति पर इनका असर देखने को मिल सकता है. यह उपचुनाव जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के निर्णयों को सही या गलत साबित करेगा. वहीं, भाजपा (BJP) में काफी समय से चली आ रही बड़े नेता की जंग को इन परिणामों से निर्णायक दिशा मिल सकती है.
उपचुनाव भले ही दो जिलों की दो सीटों पर है. लेकिन इस पर कई दिग्गज नेताओं की राजनीति दावं पर लगी है. खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गुलाब चंद कटारिया तो हैं ही, कांग्रेस के सीडब्ल्यूसी सदस्य रघुवीर मीणा भी धरियावद में लगे थे. परिणाम उनके कद पर भी असर डालेंगे.
मेवाड़ की 28 विधानसभा सीटों में से फिलहाल कांग्रेस के पास 9 और भाजपा के पास 14 हैं. उपचुनाव का परिणाम जो भी आए, यहां पर भाजपा की बढ़त कायम रहेगी. अगर दोनों पार्टी एक-एक सीट पर जीतती है तो स्थितियों में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. अगर कांग्रेस दोनों सीटें जीत लेती है तो उसे मेवाड़ में 2023 विधानसभा चुनाव में मजबूत होने का मौका मिलेगा. अगर भाजपा जीतती है तो वो मेवाड़ में अपनी मजबूत पकड़ को साबित कर देंगे.
उदयपुर में गुलाबचंद कटारिया की परीक्षा
राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाबचंद कटारिया उदयपुर के आते हैं. उदयपुर जिले की 8 विधानसभा सीटों में से फिलहाल 6 पर भाजपा काबिज है. कांग्रेस के पास अभी एकमात्र खेरवाड़ा सीट है. अगर वल्लभनगर में कांग्रेस फिर जीतती है तो वह अपनी स्थिति बचाए रहेगी, लेकिन हारने की सूरत में उदयपुर जिले में कांग्रेस और कमजोर हो जाएगी. दूसरी ओर प्रतापगढ़ जिले की 2 सीटों में से 1 पर फिलहाल कांग्रेस है. अगर दूसरी भी कांग्रेस जीतती है तो जिले में उसका वर्चस्व हो जाएगा. वहीं, बीजेपी जीतती है तो दोनों पार्टियों की 1-1 सीट हो जाएगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.