Rajasthan

Rajasthan Cabinet Expansion: Deputy CM Diya Kumari And Premchand Bairwa With CM Bhajan Lal Sharma In Delhi Again | मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हलचलें तेज, दोनों डिप्टी सीएम समेत सीएम भजनलाल को फिर आया दिल्ली से बुलावा

Rajasthan Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी गलियारों में हलचले तेज हो गई हैं। दरअसल, सीएम को एक बार फिर दिल्ली से बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि दोनों डिप्टी सीएम के साथ सीएम भजनलाल आज दिल्ली पहुंचेंगे।

CM Bhajanlal In Delhi: मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सियासी गलियारों में हलचले तेज हो गई हैं। दरअसल, सीएम को एक बार फिर दिल्ली से बुलावा आया है। बताया जा रहा है कि दोनों डिप्टी सीएम के साथ सीएम भजनलाल आज दिल्ली पहुंचेंगे। ऐसे में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। माना जा रहा है कि इस बार राजस्थान कैबिनेट विस्तार पर फाइनल बात होगी।

इससे पहले, 17 दिसंबर को भी तीनों दिल्ली जाकर आए थे। ऐसे में सीएम बनने के बाद ये उनका दूसरा दौरा होगा। उस बैठक में राजस्थान कैबिनेट के विस्तार को लेकर चर्चा हुई थी, हालांकि, लिस्ट जारी नहीं की गई थी। माना जा रहा है कि राजस्थान के मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर इस बार फाइनल बात होगी जिसके बाद कैबिनेट विस्तार की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें

दिया कुमारी ने विधानसभा में ली ‘धांसू एंट्री’, यहां देखें वीडियो

गठन मंत्रिमंडल का, नजर लोकसभा पर
पार्टी सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल के गठन में लोकसभा चुनाव पर सबसे ज्यादा फोकस होगा। ऐसी कोशिश रहेगी कि मंत्रिमंडल के गठन में प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें कवर की जा सकें। अभी तक सीएम और डिप्टी सीएम बने हैं। इससे पार्टी दो लोकसभा ही कवर कर पाई है। मारवाड़ की सभी लोकसभा सीटों को कवर करने पर सबसे ज्यादा फोकस है। ऐसे में माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल के गठन में मारवाड़ की छाया भी ज्यादा दिखेगी।

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को किया फोन, कही ये बात

पहली और दूसरी बार के विधायकों की ज्यादा संभावना
यह भी चर्चा कि भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में पहली और दूसरी बार के विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा होगी। इसके पीछे यह तर्क दिया जा रहा है कि पार्टी ने सीएम बदलकर पीढ़ी बदलाव तो कर दिया। अब मंत्रिमंडल भी इसी तर्ज पर तैयार किया जाएगा, जिससे अगले बीस साल की राजनीति पर असर पड़े। दो-तीन वरिष्ठ विधायकों को भी मंत्रिमंडल में लिया जाएगा, जिससे सरकार को सदन में फ्लोर मैनेजमेंट में कम जोर आए।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj