31 मार्च से लागू होगा समर सीजन का शेड्यूल, दिल्ली की 3 और मुंबई की 2 फ्लाइट बंद, जानें फ्लाइट की टाइमिंग

कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. 31 मार्च में अब चार दिन ही शेष बचे हैं और जोधपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान सेवाओं का नया शेड्यूल लागू होने वाला है. इस शेड्यूल में जोधपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली तीन और मुंबई के लिए उड़ने वाली 2 फ्लाइट को बंद कर दिया गया है. पहले जोधपुर से चेन्नई व कोलकाता के लिए फ्लाइट्स थी लेकिन यह कई दिनों से नहीं मिल रही है. नए शेड्यूल में इन शहरों से फिर से कनेक्टिविटी होने की उम्मीद थी, जो नहीं मिली. जोधपुर एयरपोर्ट में 31 मार्च से लागू होने वाले नए शेड्यूल में वर्तमान जिन-जिन शहरों से कनेक्टिविटी है, वह बनी रहेगी. इस बार के समर सीजन में केवल कुछ शहरों की फ्लाइट्स कम की गई हैं. दिल्ली-मुंबई के लिए अब पूरे दिन में केवल दो-दो फ्लाइट्स मिलेंगी. वहीं, फ्लाइट्स के समय को नए शेड्यूल में पूरी तरह बदल दिया गया है.
विंटर सीजन का यह था शेड्यूल
विंटर सीजन का शेड्यूल पिछले 19 अक्टूबर को जारी किया गया था, जिसमें कुल 18 फ्लाइट्स शुरू करने की घोषणा की गई थी, जिसके कुल 36 मूवमेंट थे. स्टार एयरलाइंस ने विंटर सीजन के दौरान इंटर स्टेट कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए किशनगढ़ के लिए फ्लाइट की घोषणा की थी, जो शुरू नहीं हो पाई. शेष फ्लाइट्स शेड्यूल के अनुसार चल रही थी.
नए शेड्यूल में इन शहरों के लिए फ्लाइट्स
नए शेड्यूल में जोधपुर से दिल्ली, मुंबई, इंदौर, बेंगलुरू, बेलगांव, जयपुर, पुणे, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिए फ्लाइट चलेगी. इस बार समर सीजन का शेड्यूल एयरपोर्ट प्रशासन ने जारी किया है. वर्तमान में जिन शहरों से कनेक्टिविटी है, वह बरकरार है, कुछ फ्लाइट्स कम की हैं. इंदौर, बेंगलुरू, जयपुर, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिए प्रतिदिन एक फ्लाइट चलेगी. बेलगांव के लिए सप्ताह में केवल चार दिन ही कनेक्टिविटी मिल पाएगी. नए शैड्यूल के तहत पुणे के लिए शनिवार को छोड़कर प्रतिदिन एक फ्लाइट मिलेगी.
यह भी पढ़ें- इस तकनीक से किसानों की बढ़ेगी आमदनी, 50% छूट पर मिलेंगे बीज, लागत का 3 गुना होगा मुनाफा
शहर उड़ान आवागमन प्रस्थान फ्लाइट
बेंगलुरू प्रतिदिन सुबह 9:15 सुबह 09:45 इंडिगो
बैलगांव मंगल-गुरु-शनि-रवि सुबह 10:20 सुबह 10:45 स्टार
दिल्ली प्रतिदिन सुबह 10:25 सुबह 11:55 इंडिगो
अहमदाबाद प्रतिदिन सुबह 10:45 सुबह 11:05 इंडिगो
मुंबई प्रतिदिन सुबह 11:05 सुबह 11:45 एयर इंडिया
इंदौर प्रतिदिन दोपहर 12:15 दोपहर 12:40 इंडिगो
पुणे प्रतिदिन(शनिवार छोड़कर) दोपहर 01:25 दोपहर 01:55 इंडिगो
मुंबई प्रतिदिन दोपहर 01:50 दोपहर 02:20 इंडिगो
जयपुर प्रतिदिन सुबह 02:10 सुबह 02:40 इंडिगो
दिल्ली प्रतिदिन दोपहर 02:20 दोपहर 03:00 एयर इंडिया
हैदराबाद प्रतिदिन शाम 04:25 शाम 05:05 इंडिगो
.
Tags: Domestic flight, Flight, Flight schedule, Jodhpur News, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 27, 2024, 10:09 IST