Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान में पुलिस भर्ती में महिलाओं को 33% आरक्षण, कैबिनेट मीटिंग में भजनलाल सरकार के बड़े फैसले
जयपुरः राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले लिये गए हैं. महिलाओं को राज्य में पुलिस भर्ती में 33 फीसदी का आरक्षण लागू किया गया है. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारी की मृत्यु के बाद आश्रितों को मिलने वाली पेंशन का दायरा बढ़ाया गया है. मृतक कर्मचारी के आश्रितों के अलावा उसके करीबी रिश्तेदारों को भी पेंशन मिल सकेगी. कर्मचारी के माता-पिता, भाई और बहन में से किसी को भी पेंशन मिल सकेगी.
बुधवार को दोपहर 2 बजे भजनलाल सरकार की कैबिनेट मीटिंग हुई. इसमें एक बड़ा फैसला महिला आरक्षण पर लिया गया. इसके तहत राज्य में महिलाओं को पुलिस भर्ती में 33 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम प्रेम चंद बैरवा और संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि बैठक में हमने महिलाओं और दिव्यागों के लिए फैसले लिए हैं. कैबिनेट में पुलिस अधीनस्थ सेवा नियम संशोधन को मंजूरी दी गई है. मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया कि बैठक में महिला सशक्तिकरण वृद्ध जन और दिव्यांगों के लिए फैसले लिए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः UP News: यूपी में लाइफ सेवर बने हैवान! चलती एंबुलेंस में महिला से गलत हरकत करता रहा ड्राइवर, पीछे बेसुध था बीमार पति
सरकारी कर्मचारी के साथ ही दिव्यांगों के लिये भी फैसले लिये गए है. अब राज्य में दिव्यांग कर्मचारी की मौत पर करीबी रिश्तेदार को पेंशन मिल सकेगी. इसके साथ ही कैबिनेट के बड़े फैसलों की बात की जाए तो, पुलिस भर्ती नियमों में संशोधन किया गया है. अब DOP पुलिस भर्ती के संशोधन नियम जारी करेगी. राजस्थान पुलिस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा. राज्य कर्मचारियों के हित में सरकार ने यह फैसला किया है. सेवानिवृत्ति के बाद परिवार के पात्र लोगों का नाम भी पीपीओ में जोड़ा जा सकेगा. इसके लिए पेंशन नियमों में संशोधन को मंजूरी दी गई है. 70 से 75 साल के पेंशनर के लिए 5 फीसदी अतिरिक्त भत्ता देने को मंजूरी मिली है.
इस साल एक लाख पदों पर भर्तीकैबिनेट मीटिंग के बाद संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि अब पुलिस अधीनस्थ भर्ती में 33 प्रतिशत महिलाओं को आरक्षण मिलेगा. बताया गया कि इस साल एक लाख पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि स्थानांतरण यानी ट्रांसफर की नीति को लेकर भी सरकार अलग-अलग स्तरों पर विचार कर रही है.
Tags: Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 17:49 IST