Rajasthan CET 2024 : राजस्थान सीईटी परीक्षा कल से, उम्मीदवारों को मिली ये बड़ी छूट, पढ़ लें दिशानिर्देश

Rajasthan CET 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की सीनियर सेकेंडरी लेवल CET 2024 परीक्षा कल से आयोजित होने जा रही है. इस परीक्षा के लिए 18 लाख 63 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. परीक्षा का आयोजन प्रदेश में 5886 केंद्रों पर किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने परीक्षा को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए हैं. इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थियों को आयोग के निर्देशों का पालन करना जरूरी है. वरना परीक्षा में बैठने से वंचित किया जा सकता है. इस बार अभ्यर्थियों को एंट्री के लिए एक छूट भी दी गई है.
एक घंटे पहले बंद हो जाएगा गेट
राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल का आयोजन दो-दो शिफ्ट में किया जाएगा. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक तक होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. इसके बाद सेंटर का गेट एक घंटे पहले बंद हो जाएगा.
पूरी बाजू की शर्त पहनने की छूट
इस बार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने अभ्यर्थियों को पूरी बाजू यानी फुल स्लीव शर्ट पहनने की छूट दी है. इससे पहले पूरी बाजू की शर्ट पहनने पर आयोग शर्ट की बांह कटवा देता था या उसे उतारनी पड़ती थी.
Rajasthan CET Exam 2024: जरूरी दिशानिर्देश
-उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज कलर फोटो भी लेकर जाना होगा. यह एक महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा नीला ट्रांसपेरेंट बॉल प्वाइंट पेन भी लेकर जाने की इजाजत है.
-परीक्षा में उपस्थित होने के लिए निर्धारित केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचना होगा, क्योंकि पेपर शुरू होने से एक घंटे पहले एंट्री बंद हो जाएगी.
-अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा.
-परीक्षार्थी पूरी बाजू की शर्ट, टी शर्ट, आदि पहनकर परीक्षा में बैठ सकते हैं. शर्ट सादा होनी चाहिए. इस पर किसी तरह के ब्रोच और मेटल वाले बटन आदि नहीं होने चाहिए.
-महिलाएं सलवार सूट, कुर्ता/ब्लाउज आधी या पूरी बांह का, हवाई चप्पल, स्लीपर आदि पहन सकती हैं. बालों में रबर बैंड लगा सकती हैं पर वह सादा होना चाहिए.
-परीक्षा में घड़ी, जूते/सैंडर/मोजे, धूप का चश्मा, हैंडबैग, हेयरपिन, स्कार्फ/स्टॉल, शॉल, मफलर, जैकेट, ब्लेजर, जींस की पैंट आदि पहनने वाले को एंट्री नहीं मिलेगी.
-अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए पांच दिन बस में फ्री सफर की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनए एडमिट कार्ड और आधार कार्ड बस ड्राइवर को दिखाना होगा.
ये भी पढ़ें
प्रयागराज में UPPSC गेट पर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, PCS और RO/ARO की परीक्षा एक ही दिन कराने पर अड़े छात्र
Sarkari Naukri : अपरेंटिसशिप और ट्रेनी एचआर के पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा के मिलेगी नौकरी
Tags: Job and career, Rajasthan news, RSMSSB Recruitment
FIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 18:05 IST