Rajasthan CET 2024 : राजस्थान CET 2024 के लिए कल से करें रजिस्ट्रेशन, कांस्टेबल सहित इन पदों पर होगी भर्तियां

Rajasthan CET 2024 : राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024 12वीं लेवल (सीनियर सेकेंडरी लेवल) के लिए आवेदन कल दो सितंबर से शुरू होगा. कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने इसका डिटेल नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया है. आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर करना होगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर 2024 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक किया जा सकेगा. अप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तिथि भी यही है.
राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2024 के स्कोर के माध्यम से राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा, राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा सहित अन्य विभागों में वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड-2, जूनियर असिस्टेंट और कांस्टेबल समेत तमाम पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा होगी. जिसके लिए राजस्थान सीईटी स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
Rajasthan CET 2024 : अप्लीकेशन फीस
राजस्थान सीईटी 2024 अप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी और अति पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए 600 रुपये है. जबकि राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और सभी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 400 रुपये है.
Rajasthan CET 2024 : परीक्षा की स्कीम और सिलेबस
विषय विवरण प्रश्नों की संख्या कुल अंक समय राजस्थान का इतिहास, कला, सांस्कृतिक, साहित्य, परंपरा और विरासत, भारत एवं राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान, तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता, सामान्य हिंदी, जनरल इंग्लिश, कंप्यूटर का विज्ञान, समसामयिक घटनाएं.
150
300
3 घंटे
Rajasthan CET 2024 : एक साल वैलिड होगा स्कोर
राजस्थान सीईटी सेकेंडरी लेवल परीक्षा का स्कोर रिजल्ट जारी होने से एक साल तक वैलिड होगा. इसके बाद इसकी वैलिडिटी समाप्त हो जाएगी. राजस्थान सीईटी पास करने के लिए 12वीं में कम से कम 40 फीसदी स्कोर होना चाहिए. हालांकि एससी, एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक 35 फीसदी है.
यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन देखें
ये भी पढ़ें
इस साइंस टीचर ने स्कूल में बनाया बॉटनिकल गार्डेन, 3 घंटे रोज करती हैं सफर, मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार
UPSC: भ्रामक विज्ञापन देने वाली IAS कोचिंग पर लगा 5 लाख का जुर्माना, स्टूडेंट्स को ललचाने के लिए किए थे ये दावे
Tags: Government jobs, Job and career, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 19:04 IST