rajasthan chhabra riots accused in ashok gehlot roza iftar party | राजस्थान : सीएम अशोक गहलोत की रोज़ा इफ्तार पार्टी में इस शख्स की मौजूदगी पर क्यों उठ रहे सवाल?
छबड़ा हिंसा के मुख्य आरोपी आसिफ ना सिर्फ सीएम हाउस पर पूरे कार्यक्रम के दौरान मौजूद ही रहा, बल्कि मंत्रियों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ जमकर तस्वीरें भी खिंचवाईं। अब आसिफ की सीएम हाउस में रोज़ा इफ्तार पार्टी में मौजूदगी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
जयपुर
Published: April 24, 2022 09:06:52 am
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जयपुर स्थित निवास पर शनिवार को हुई रोज़ा इफ्तार पार्टी में छाबड़ा हिंसा के मुख्य आरोपी आसिफ असाढ़ी भी शामिल हुआ। पूरे कार्यक्रम के दौरान आसिफ ना सिर्फ सीएम हाउस पर मौजूद ही रहा, बल्कि मंत्रियों और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ जमकर तस्वीरें भी खिंचवाईं। अब आसिफ की सीएम हाउस में रोज़ा इफ्तार पार्टी में मौजूदगी को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
पूर्व मंत्री व छबड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने छाबड़ा हिंसा आरोपी के मुख्यमंत्री की रोज़ा इफ्तार पार्टी में मौजूदगी को गुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘माननीय मुख्यमंत्री जी, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि छबड़ा हिंसा का मुख्य आरोपी आसिफ असाढ़ी आज आपके द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में शरीक हुआ। इंटेलिजेंस विंग को चाहिए कि ऐसे अपराधियों को इफ्तार पार्टी में जगह कैसे मिल गई इसका पता करे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @ashokgehlot51 जी, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि छबड़ा हिंसा का मुख्य आरोपी आसिफ हसाडी आज आपके द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में शरीक हुआ। इंटेलिजेंस विंग को चाहिए कि ऐसे अपराधियों को इफ्तार पार्टी में जगह कैसे मिल गई इसका पता करे। pic.twitter.com/olCxeNRALW
— Pratap Singh Singhvi (@PratapSSinghvi) April 23, 2022
पिछले वर्ष भड़की थी हिंसा
बारां ज़िले के जिले के छबड़ा कस्बे में पिछले वर्ष 11 अप्रैल को सांप्रदायिक हिंसा व तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई थी। चाकूबाजी की घटना के बाद उपजे तनाव से कस्बा 10 दिन बन्द रहा था। उपद्रवियों द्वारा दुकानें जलाकर जमकर लूटपाट की गई थी। पूरे घटनाक्रम को लेकर हस्सान खान पार्षद, आसिफ असाढ़ी, आलम मंसूरी, शकील अहमद व राजा खान को आरोपी माना गया था।
भाजपा के अलावा व्यापारिक और सामाजिक संगठनों ने मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की पुरज़ोर मांग उठाई थी। कई संगठनों ने मुख्यमंत्री को इस संबंध में पत्र भी लिखे थे। इधर सरकार की ओर से आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के आश्वासन भी दिए गए थे।
अगली खबर