Rajasthan Chief Electoral Officer Praveen Gupta suddenly not feeling well Unconscious condition admitted to SMS hospital | राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अचानक तबीयत खराब, बेहोशी की हालत में SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया

Rajasthan CEO SMS hospital Admit : राजस्थान से एक बड़ी खबर है। राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह अचानक बेहोश हो गए।
हाल-चाल लेने पहुंचे अफसर और कर्मचारी
प्रवीण गुप्ता खराब हालात की सूचना मिलने पर निर्वाचन विभाग के अधिकारी -कर्मचारी एसएमएस हॉस्पिटल उनका हालचाल लेने पहुंचे। आईएएस कृष्ण कुणाल भी एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे। उसके बाद गृह प्रमुख सचिव आनंद कुमार, चिकित्सा सचिव टी रविकांत एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचे।
प्रवीण गुप्ता की सभी रिपोर्ट ठीक
प्रवीण गुप्ता की हेल्थ अपडेट है कि, मैसेज कर के बताया गया है कि प्रवीण गुप्ता की सभी रिपोर्ट ठीक आई हैं। अब प्रवीण गुप्ता की तबीयत ठीक है। वो काम पर जा सकते हैं।
25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कराई थी वोटिंग
राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता आजकल राजस्थान चुनाव में बिजी है। 25 नवम्बर को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोटिंग कराई थी। चुनाव आयोग ने यह घोषणा की कि 75.45 प्रतिशत वोट पड़े, जिसमें महिला मतदाताओं ने मतदान प्रतिशत में पुरुषों को पछाड़ दिया। बाकी 1 सीट पर चुनाव टाल दिया गया है। डाक मतपत्र और घरेलू मतदान के बिना मतदान का आंकड़ा 74.40 प्रतिशत है। अब मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता मतगणना कार्यों पर बारीकी से नजर बनाए हुए थे। 3 दिसम्बर को मतगणना होने वाली है। उसके रिजल्ट के बाद ही नई सरकार बनेगी।
विटामिन की कमी से बढ़ता है ‘माइग्रेन’ का दर्द, डाइट में करें इन्हें शामिल