Rajasthan Chief Minister visited Keoladeo National Park and instructed officials to ensure all facilities for tourists.

Last Updated:March 02, 2025, 14:23 IST
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्यान में पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने अधिकारियों को उद्यान में साफ-सफाई, मूलभूत…और पढ़ें
पैदल भ्रमण करते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने भरतपुर दौरे के दूसरे दिन भरतपुर के विश्व प्रसिद्ध केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया इस दौरान उनके साथ गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे मुख्यमंत्री ने उद्यान में पैदल भ्रमण कर वहां के प्राकृतिक सौंदर्य एवं जैव विविधता का अवलोकन किया.
केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान जिसे भरतपुर बर्ड सेंचुरी के नाम से भी जाना जाता है.पक्षियों की अनगिनत प्रजातियों के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है.यहां हर वर्ष देश-विदेश से हजारों पर्यटक और पक्षी प्रेमी आते हैं.भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने पर्यटकों से आत्मीयता से बातचीत की और उनके अनुभव जाने देशी-विदेशी पर्यटकों ने मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर हर्ष व्यक्त किया.
पर्यटकों की जरूरतों का विशेष ध्यानमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उद्यान में पर्यटकों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि पर्यटकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने अधिकारियों को उद्यान में साफ-सफाई, मूलभूत सुविधाएं, सुरक्षा व्यवस्था एवं पर्यटकों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए. केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भारत ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. इसलिए यहां आने वाले पर्यटकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव मिलना चाहिए.
सीएम ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में किया भ्रमणइस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने पक्षी व्यू प्वाइंट पर स्थित प्राचीन केवलादेव शिव मंदिर के दर्शन भी किए उन्होंने प्रदेश की खुशहाली समृद्धि और आमजन के कल्याण के लिए भगवान शिव से प्रार्थना की गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री के साथ उद्यान का अवलोकन किया और पर्यटकों के लिए सुविधाओं में सुधार को लेकर चर्चा की. मुख्यमंत्री के इस दौरे से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के संरक्षण,पर्यटन विकास को और गति मिलने की संभावना है. स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों ने भी इस अवसर पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए और उद्यान के विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी मुख्यमंत्री का दौरा केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के महत्व को और अधिक बढ़ाने में सहायक साबित होगा. उनकी इस यात्रा से पर्यावरण संरक्षण जैव विविधता और पर्यटन के विकास को बल मिलेगा.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
March 02, 2025, 14:23 IST
homerajasthan
सीएम भजनलाल शर्मा ने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में किया भ्रमण