Rajasthan chunav Result: राजस्थान की 25 सीटों के मुकाबले का जानें ताजा हाल, कौन आगे और कौन है पीछे?
जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट के इंतजार की घड़ियां समाप्त हो गई हैं. मतगणना शुरू हो चुकी है. उसके बाद अब रूझान भी सामने आने लग गए है. राजस्थान में इस बार बाड़मेर, झुंझुनूं, चूरू, दौसा, कोटा, नागौर, सीकर, बांसवाड़ा और जयपुर ग्रामीण समेत कई लोकसभा सीटों पर कांटे का मुकाबला है. लोकसभा चुनाव से पहले कई दिग्गज नेताओं के दल बदल से कई सीटों के पुराने सियासी समीकरण बिगड़ गए और नए बन गए थे.
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें सबसे ज्यादा चुनावी घमासान पश्चिमी राजस्थान की सीटों पर हो रहा है. इन चुनावों में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर लगी है. इनमें बीजेपी के प्रत्याशी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भूपेन्द्र सिंह यादव, कैलाश चौधरी समेत स्वामी सुमेधानंद सरस्वती शामिल हैं. वहीं कांग्रेस खेमे से प्रताप सिंह खाचरियावास, बृजेन्द्र ओला, पूर्व सीएम अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत, प्रहलाद गुंजल समेत आरएलपी के हनुमान बेनीवाल और कामरेड अमराराम की भी साख दांव पर लगी है.
लोकसभा क्षेत्र
गंगानगर
बीकानेर
चूरू
झुंझुनूं
सीकर
जयपुर ग्रामीण
जयपुर
अलवर
भरतपुर
करौली-धौलपुर
दौसा
टोंक-सवाईमाधोपुर
अजमेर
नागौर
पाली
जोधपुर
बाड़मेर
जालोर-सिरोही
उदयुपर
बांसवाड़ा
चितौड़गढ़
राजसमन्द
भीलवाड़ा
कोटा-बूंदी
झालावाड़-बारां
आगे
मंजू शर्मा
पार्टी
बीजेपी
पीछे
प्रताप सिंह कांग्रेस
मतदाता इस बार किस पर हुआ है मेहरबानराजस्थान में बीते दस साल से सभी सीटें बीजेपी के कब्जे में है. लेकिन इस बार उसके खाता खुलने का अनुमान लगाया जा रहा है. एग्जिट पोल ने भी कांग्रेस को औसतन 2 से 7 सीटें मिलने का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं कांग्रेस दोहरे अंकों में सीटें जीतने का दावा कर रही है. जबकि बीजेपी फिर से 25 की 25 सीटें जीतने की हैट्रिक बनाने का दावा कर रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि मतदाताओं ने इस बार किसको गले लगाया है.
सबसे बाद में आएगा बाड़मेर का परिणामराजस्थान की 25 सीटों के परिणाम महज पांच माह पहले सत्ता में लौटी भजनलाल सरकार के दृष्टिकोण से भी काफी अहम हैं. लोकसभा चुनावों के परिणाम एग्जिट पोल के मुताबिक आते हैं या फिर इनमें कोई बड़ा उल्टफेर होता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा. राजस्थान में सबसे पहला परिणाम करौली-धौलपुर लोकसभा सीट और सबसे बाद में बाड़मेर सीट के आने के आसार हैं.
Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 08:56 IST