फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से बॉलीवुड में वापसी.

Last Updated:April 03, 2025, 15:59 IST
पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. फिल्म की रिलीज को लेकर लगातार विरोध किया जा रहा है. एमएनएस का कहना है कि वे इस फिल्म को महाराष्ट्र में रिली…और पढ़ें
नहीं थम रही फवाद खान की फिल्म की मुश्किलें
हाइलाइट्स
फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का निर्देशन आरती एस बगड़ी कर रही हैं.एमएनएस ने फिल्म की रिलीज का विरोध किया है.फवाद खान की वापसी वाली फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को कड़ी चुनौतियों का सामना.
नई दिल्ली. फवाद खान भारतीय फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान आरती एस बगड़ी के हाथों में हैं. फिल्म में वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं. एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों पर रोल लगाने के कारण फिल्म की रिलीज का विरोध किया है.
दो दिन पहले, 1 अप्रैल को, फवाद खान ने फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में अपनी वापसी की ऐनाउंसमेंट की थी. फिल्म में उनके अपोजिट वाणी कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाली है. जैसे ही फिल्म ने ऑनलाइन ध्यान आकर्षित करना शुरू किया, कुछ लोगों और राजनीतिक संगठनों ने पाकिस्तानी अभिनेता की कास्टिंग पर नाराजगी जताना शुरू कर दिया. लेकिन आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं वो जिन्होंने फवाद को बॉलीवुड में कास्ट करने का बड़ा जोखिम उठाया है.
‘बोल्ड सीन नहीं करूंगी’, टॉप एक्ट्रेस ने रिजेक्ट की राज कपूर की ब्लॉकबस्टर, नई हीरोइन ने लपका रोल बन गईं सुपरस्टार
बीते साल सितंबर में शुरू हुई थी शूटिंग‘अबीर गुलाल’ का निर्देशन आरती एस बगड़ी कर रही हैं, जो ‘चलती रहे जिंदगी’, ‘उड़ने दो’ जैसी फिल्में लेकर आ चुकी हैं, जिन्हें समीक्षकों से काफी सराहा था. फिल्मों में अपनी प्रभावशाली कहानी कहने के लिए जानी जाती हैं. इस फिल्म को इंडियन स्टोरीज, ए रिचर लेंस और आरजे पिक्चर्स के सहयोग से बनाया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग सितंबर 2024 के अंत में शुरू हुई, जिसमें लंदन और उसके आसपास की खूबसूरती को 40 दिनों के टफ शेड्यूल में शूट किया गया है.
दिल जीत रहे फवाद खान पर लगाया गया था प्रतिबंधफवाद खान ने इससे पहले भी बॉलीवुड में तीन फिल्मों में काम किया है. उनकी फिल्मों में ‘खूबसूरत’ (2014), ‘कपूर एंड सन्स’ (2016) और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ (2016) शामिल हैं. इन तीनों फिल्मों के बाद एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ गई थी. जिस दौरान वह अपनी धाक जमा रहे थे, उसी समय साल 2016 में उरी आतंकवादी हमला हुआ. भारतीय फिल्म संगठनों जैसे इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए) और ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बॉलीवुड में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया.
बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने 2023 में औपचारिक प्रतिबंध की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया था, कुछ अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि 2016 से भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों पर अनौपचारिक प्रतिबंध जारी है.’अबीर गुलाल’ को इन दिनों कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ के महाराष्ट्र में रिलीज पर रोक लगाई. एमएनएस के प्रवक्ता अमेय खोपकर ने साफ कर दिया था कि पार्टी फिल्म की रिलीज का कड़ा विरोध करती रहेगी.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
April 03, 2025, 15:59 IST
homeentertainment
‘अबीर गुलाल’ में फवाद खान को कास्ट करने वाले कौन हैं डायरेक्टर



