Rajasthan
Rajasthan CM Ashok Gehlot on Corona, corona news rajasthan | चीन में कोरोना से तबाही: राजस्थान में भी खतरे की घंटी, जानिए क्या बोले सीएम गहलोत
जयपुरPublished: Dec 25, 2022 05:51:03 pm
राजस्थान सरकार अभी से कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए तैयारी पूरी बताते हुए कहा है कि कोरोना की चाहे कैसी भी स्थिति आए, उससे मुकाबला करने को राज्य तैयार है।

जयपुर। चीन में कोरोना के नए वैरिएंट BF.7 के तबाही मचाने के बाद एक बार फिर से भारत में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। देश में भी राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं और इससे निपटने की तैयारियों में जुट गई हैं। राजस्थान सरकार अभी से कोरोना के खतरे को लेकर अलर्ट हो गई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य में वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए तैयारी पूरी बताते हुए कहा है कि कोरोना की चाहे कैसी भी स्थिति आए, उससे मुकाबला करने को राज्य तैयार है।