BB-17: सलमान खान के वार से टूटे विक्की जैन, अंकिता लोखंडे के सामने निकले पति के आंसू, बोले- ‘सब मुझे गलत समझते हैं’

मुंबईः बिग बॉस 17 में इस बार अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा, रिंकू धवन, नील भट्ट और मुनव्वर फारुकी जैसे फेमस चेहरे कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं. लेकिन, इन तमाम नामी चेहरों के बीच मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और विक्की जैन कंटेस्टेंट्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. इन कंटेस्टेंट्स ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी तरफ खींचा है और लगातार चर्चा में बने हुए हैं. लेकिन, इस बार वीकेंड का वार में हर तरफ चर्चा में छाए विक्की जैन को सलमान खान की कसकर डांट सुननी पड़ी. इससे विक्की काफी परेशान भी हो गए. ऐसे में जब शो में उनकी मम्मी ने एंट्री ली वह काफी इमोशनल हो गए और वहीं रो पड़े.
शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मम्मी शो में वीडियो कॉल में नजर आ रही हैं. अपनी मांओं को देखते ही अंकिता और विक्की इमोशनल हो जाते हैं, जिस पर अंकिता की मां दोनों को रोने से मना करती हैं. इस पर विक्की कहते हैं कि ‘मुझे सब गलत समझते हैं.’ इस पर अंकिता लोखंडे की मां कहती हैं- ‘अपनी चीजों को थोड़ा कंट्रोल करके रखो बेटा. कैसे बोलते हो, क्या करते हो. दुनिया देख रही है. हमको मालूम है कि तुम कैसे हो तो सोचो हमे कितनी तकलीफ होती होगी जब तुम लोग ऐसा बोलते हो तो. ऐसा मत करो बेटा.’
सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि बिग बॉस 17 के वीकेंड का वार में सलमान खान ने विक्की जैन की जमकर क्लास लगाई है और विक्की लगातार शो के होस्ट के निशाने पर हैं. कई बार उन्होंने अंकिता के साथ उनके व्यवहार को लेकर भी निशाने पर लिया, जिस पर विक्की अपनी सफाई पेश करते भी दिखे. पिछले वीकेंड का वार में भी सलमान खान ने अंकिता लोखंडे से बात की थी और उन्हें संभलकर अपना गेम खेलने की सलाह दी थी.
Promo #BiggBoss17 WKW, #Orry in the house, #AnkitaLokhande aur #VickyJain ki maa ki narazgi, #Khanzadi hui evict?? pic.twitter.com/12jQdZCrG2
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 24, 2023
दूसरी तरफ सलमान खान ने खानजादी की भी जमकर क्लास लगाई. बीते कुछ दिनों में खानजादी को लेकर घरवालों की राय काफी हद तक चेंज हुई है. वहीं सलमान खान ने भी कुछ ऐसा ही कहा. उन्हें खानजादी की एक बात अच्छी नहीं लगी, जिसके बारे में वह खानजादी से बात करते हैं. सलमान खान कहते हैं कि वह अपनी हेल्थ का रोना रोना बंद करें. जिस पर खानजादी कहती हैं कि उन्हें अच्छा नहीं लगता, जब कोई उनकी हेल्थ का मजाक बनाता है. इस पर खानजादी कहती हैं कि उनकी फिजिकल हेल्थ का मजाक बनाए, उन्हें अच्छा नहीं लगता. जिस पर सलमान फिर भड़क उठते हैं.
.
Tags: Ankita Lokhande, Bigg boss, Entertainment, Salman khan
FIRST PUBLISHED : November 25, 2023, 09:01 IST