Rajasthan Cm Bhajan Lal Sharma Delhi Tour Talk With Senior Bjp Leaders | Rajasthan Cm Bhajan Lal Sharma Delhi Tour : सीएम भजन लाल जा रहे हैं दिल्ली, वहां से आएगी शुभ सूचना

जयपुरPublished: Dec 20, 2023 06:29:34 pm
राजस्थान विधानसभा का दो दिन का सत्र शुरू हो चुका है। पहले दिन 191 विधायकों ने शपथ ली। अब 8 विधायक शेष रह गए हैं, जिनका शपथ लेना बाकी है। नई सरकार के गठन के बाद पहली बार शुरू हुए विधानसभा सत्र का पहला दिन खट्टी-मीठी यादें देकर गया है।
Rajasthan Cm Bhajan Lal Sharma Delhi Tour : सीएम भजन लाल जा रहे हैं दिल्ली, वहां से आएगी शुभ सूचना
राजस्थान विधानसभा का दो दिन का सत्र शुरू हो चुका है। पहले दिन 191 विधायकों ने शपथ ली। अब 8 विधायक शेष रह गए हैं, जिनका शपथ लेना बाकी है। नई सरकार के गठन के बाद पहली बार शुरू हुए विधानसभा सत्र का पहला दिन खट्टी-मीठी यादें देकर गया है। बिना राज्यपाल के अभिभाषण के सत्र शुरू करने पर पूर्व संसदीय कार्यमंत्री और विधायक शांति धारीवाल ने आपत्ति जताई तो युवा विधायक अंशुमान भाटी द्वारा राजस्थानी भाषा में शपथ लेने पर हुए विवाद पर डोटासरा चुटकी लेते नजर आए। विधानसभा में कई रंग भी देखने को मिले। जहां भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत, उमेश मीणा और थावरचंद मीणा आदिवासी वेशभूषा में नजर आए, वहीं बाड़मेर के शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी की पारंपरिक वेशभूषा ने भी सभी का मन मोह लिया।