Rajasthan : CM भजनलाल शर्मा को जेल से तीसरी बार फिर मिली जान से मारने की धमकी, जानें इस बार कहां से आया कॉल

Last Updated:March 28, 2025, 13:20 IST
CM Bhajanlal Sharma News : सीएम भजनलाल शर्मा को आज फिर से जान से मारने की धमकी दी गई. यह धमकी बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद आदिल नाम के एक कैदी ने दी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सीएम को तीसरी बार ज…और पढ़ें
सीएम भजनलाल शर्मा को पहले दो बार दौसा सेंट्रल जेल से धमकी दी जा चुकी है. (Photo credit : x.com/BhajanlalBjp)
हाइलाइट्स
सीएम भजनलाल शर्मा को तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली.धमकी बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद कैदी आदिल ने दी.पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मोबाइल जब्त किया.
बीकानेर. राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा को धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज फिर से मुख्यमंत्री को जान से मार देने की धमकी दी गई. इस बार धमकी बीकानेर सेंट्रल जेल से दी गई है. सीएम को जाने से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस प्रशासन के अधिकारी बीकानेर सेंट्रल जेल पहुंचे. पुलिस ने सीएम को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उससे मोबाइल बरामद कर जब्त कर लिया है.
राजस्थान में दो दिन पहले ही डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जयपुर सेंट्रल जेल से जान से मार देने की धमकी दी गई थी. जयपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी कि अब फिर से सीएम को धमकी दी गई है. सीएम भजनलाल शर्मा को इससे पहले दो बार दौसा सेंट्रल जेल से धमकी मिली चुकी है. वीवीआईपी को लगातार मिल रही धमकियों से पुलिस महकमा खौफ में आ गया है. डिप्टी सीएम को मिली धमकी के बाद एक दिन पहले ही खुद डीजीपी ने स्वीकार किया था कि हमारे सिस्टम में खामी है.
जेल से मोबाइल पर बात करनी या धमकी देनी है…दीजिए 1 मिनट के लगेंगे 100 रुपये, जानें कैसे खुला ‘राज’?
सुबह करीब आठ बजे दी गई थी धमकीबीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे बीकानेर पुलिस कंट्रोल रूम में यह धमकी भरा फोन आया था. धमकी देने वाले ने कहा कि वह सीएम को जान से मार देगा. इस पर पुलिस लवजमा सेंट्रल जेल पहुंचा और वहां सर्च ऑपरेशन चलाया. जांच में सामने आया है यह धमकी आदिल नाम के कैदी ने दी है. पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान उसके पास मोबाइल मिल गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार उसका मोबाइल जब्त कर लिया है.
जेलों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा हुए सख्त, कर लिया बड़ा फैसला, जेल प्रशासन पर लटकी ‘एक्शन’ की तलवार
आदिल को पाली से बीकानेर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया थाजेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने आदिल को बीते दिनों पाली से बीकानेर सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था. उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. वह पहले भी जेल में खुद की नसें काटने की कोशिश कर चुका है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि उसने सीएम को यह धमकी क्यों दी? बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 13:19 IST
homecrime
CM भजनलाल शर्मा को जेल से तीसरी बार फिर मिली जान से मारने की धमकी