Rajasthan CM Death Threat: सीएम भजनलाल शर्मा के लिए आया डेंजर कॉल, लोकेशन देख जेल पहुंची पुलिस, हकीकत जान SP-डीएसपी भी हैरान

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 22, 2025, 10:17 IST
Rajasthan CM Death Threat: नांगल डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता ने बताया कि पोक्सो एक्ट में सजा काट रहे रिंकू रडवा ने शुक्रवार को जयुपर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी. (फाइल फोटो)
दौसाः राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. उन्हें जेल से दूसरी बार जान से मारने की धमकी दी गई. जब लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस जेल पहुंची, तो हैरान करने वाली हकीकत सामने आई. दरअसल, सीएम को धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि पोक्सो एक्ट में सजा काट रहा एक कैदी निकला. जेल के अंदर लालसोट डीएसपी दिलीप मीणा, नांगल डीएसपी चारुल गुप्ता, दौसा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय गुरुशरण की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
जयपुर कंट्रोल रूम में फोन आने के बाद से ही पुलिस अलर्ट पर है. जब इस नंबर की लॉकेशन ट्रेस की गई तो, वो दौसा के श्यालावास की स्पेशल जेल की निकली. इसकी जानकारी तुरंत दौसा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद 4 थानों की पुलिस टीम के साथ ही अधिकारी भी जेल पहुंच गए. करीब 100 से अधिक जवानों ने देर रात वहां तलाशी अभियान चलाया और धमकी देने वाले को पकड़ लिया.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Vidhan Sabha Hungama Live: विधानसभा से सड़कों तक पहुंची ‘दादी’ वाली लड़ाई, हर जिले में कांग्रेस का प्रदर्शन
नांगल डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता ने बताया कि पोक्सो एक्ट में सजा काट रहे रिंकू रडवा ने शुक्रवार को जयुपर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर लिया है. साथ ही धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया फोन भी जब्त कर लिया. आरोपी रिंकू साल 2022 से जेल में बंद है. उसके पास ये फोन कहां से आया और उसने धमकी क्यों दी? सभी एंगल से पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि, पहले भी सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. बीते साल भी दौसा जेल में ही बंद एक आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को लोकेशन के आधार पर ढूंढ़ निकाला था. फोन करने वाले की पहचान पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग निवासी निमो के रूप में हुई थी.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
February 22, 2025, 10:17 IST
homerajasthan
सीएम भजनलाल शर्मा के लिए आया डेंजर कॉल, लोकेशन देख जेल पहुंची पुलिस



