Five people serving hookah in hookah bar arrested | हुक्का बार में हुक्का पिलाने वाले पांच जने गिरफ्तार

जयपुरPublished: Nov 22, 2023 09:28:12 pm
वैशाली नगर थाना पुलिस ने हुक्का बार की बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न प्रकार के कुल 15 डिब्बे तम्बाकू फ्लेवर, 21 हुक्के मय चिलम, 8 चिलम मिट्टी की तथा दो दर्जन से अधिक हुक्का पाईप जब्त किए है।
हुक्का बार में हुक्का पिलाने वाले पांच जने गिरफ्तार
वैशाली नगर थाना पुलिस ने हुक्का बार की बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न प्रकार के कुल 15 डिब्बे तम्बाकू फ्लेवर, 21 हुक्के मय चिलम, 8 चिलम मिट्टी की तथा दो दर्जन से अधिक हुक्का पाईप जब्त किए है। पुलिस ने हुक्का पीने वाले 16 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
डीसीपी (पश्चिम) संजीव नैन ने बताया कि जयपुर शहर में देर रात कैफे रेस्टोरेंट में अवैध रुप से तम्बाकू युक्त फ्लेवर मालिक और उनके कर्मचारियों द्वारा परोसने की शिकायतें मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पुलिस ने 22 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर गौतम मार्ग पर अलास्का कैफे एण्ड रेस्टोरेंट में दबिश देकर विभिन्न प्रकार के 15 डिब्बे तम्बाकू फ्लैवर सहित अन्य उपकरण बरामद किए। पुलिस ने इस मामले में भावरू ग्रामीण निवासी श्रवण कुमार, कूच बिहार पश्चिम बंगाल निवासी संजीत कुमार दास, बिपलोब राय और उत्तराखण्ड निवासी सुन्दर सिंह रावत और चौगान स्टेडियम गणगौरी बाजार निवासी शक्ति सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने हुक्का पीने वाले 16 व्यक्तियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 200-200 रुपए की रसीद काटी।