Rajasthan Conclave: सीएम अशोक गहलोत बोले-हमारे कानूनों की देश भर में चर्चा, कहीं ये 10 बड़ी बातें

जयपुर. Rajasthan Conclave 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रदेश के विकास के कई मुद्दों पर चर्चा की. न्यूज 18 के खास कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्होंने जनता से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से बात की. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में राजस्थान में कई बेमिसाल काम हुए हैं. देशभर में राजस्थान की चर्चा हो रही है. हमारी योजनाओं को दूसरी राज्यों की सरकारें अपना रही हैं. राजस्थान कॉनक्लेव 2023 में सीएम गहलोत ने जिन मुद्दों पर बात की, पढ़िए उनमें से 10 प्रमुख बातें.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमने राजस्थान में राइट टू हेल्थ एक्ट बनाया. राजस्थान देश का पहला राज्य है जहां ये एक्ट बनाया गया है. हमारे यहां बनाए गये कानूनों की चर्चा देश ही नहीं बल्कि दुनिया में हो रही है.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दौरान हमारी सरकार ने बेहतर मैनेजमेंट किया. किसी गरीब को भूखा नहीं रहने देने की कोशिश की.
शिक्षा के क्षेत्र में भी राजस्थान में उन सारी संस्थाओं को लाया गया जो देश में प्रीमियर मानी जाती हैं. जैसे आई आई टी, आई आई एम, एम्स समेत अन्य संस्थाऐं लाई गई हैं.
राजस्थान में खेलों पर विशेष ध्यान दिया गया है. छात्रों, युवाओं और स्पोर्टसमैन के हितों में फैसले लिए गए. इसके साथ ही किसानों के लिए भी अहम फैसले लिये गए हैं.
महंगाई राहत शिविरों में 1 करोड़ 82 लाख परिवार आए और जुडे़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 2030 में कौन मुख्यमंत्री रहेगा, किसकी सरकार बनेगी, यह अगल बात है. सभी का फीडबैक जरूरी है.
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जब हमारी सरकार आई तो पिछली सरकार ने हमारी कोई मदद नहीं की. उन्होंने कई योजनाएं बंद कर दी, मेट्रो प्रोजेक्ट बंद कर दिया. हमारी कई योजनाओं को बंद कर दिया गया. यह उनकी नेगेटिव सोच है.
अशोक गहलोत ने कहा कि मैं राजस्थान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष था. सोनिया गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष बनी थीं. उसके बाद चुनाव हुए तो मुझे मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला. राजस्थान में सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं है. हर घर में लाभार्थी मिलते हैं.
सीएम गहलोत ने कहा कि अमीर हो या गरीब सभी लोगों को 10 यूनिट बिजली प्रदेश में फ्री दी जा रही है. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के दौरान हमारे भीलवाड़ा मॉडल की देश-दुनिया में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि पब्लिक के लिए मिशन 2030 का डॉक्यूमेंट जारी करेंगे. ये आने वाली पीढ़ियों के लिए आधार बनेगा.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस सरकार राइट टू एजुकेशन के तहत स्कूल में कक्षा 12वीं तक के बच्चों की फीस भरेगी. इसके साथ ही मनरेगा के तहत रोजगार की गारंटी देगी.
सीएम अशोक गहलोत ने गौ माता के विषय में कहा कि बीजेपी वोट के लिए गाय की बात करती है. हमने राजस्थान में गायों के लिए अलग से विभाग बनाया है. दुग्ध उत्पादन में राजस्थान नंबर वन हो गया.
.
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 19:38 IST