Rajasthan Congress big leaders going to take membership oF BJP | राजस्थान कांग्रेस के कई बड़े नेता लेने जा रहे हैं भाजपा की सदस्यता
जयपुरPublished: Jan 27, 2024 01:34:29 pm
राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा उत्साह से लबरेज है। चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली और उन्हें पार्टी ने टिकट भी दिया। सुभाष महरिया, सुभाष मील, गिर्राज सिंह मलिंगा, ज्योति मिर्धा सहित कई ऐसे नाम है, जिन्हें भाजपा ने टिकट दिया। इसमें से कुछ नेताओं ने जीत भी दर्ज की है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीत के बाद भाजपा उत्साह से लबरेज है। चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली और उन्हें पार्टी ने टिकट भी दिया। सुभाष महरिया, सुभाष मील, गिर्राज सिंह मलिंगा, ज्योति मिर्धा सहित कई ऐसे नाम है, जिन्हें भाजपा ने टिकट दिया। इसमें से कुछ नेताओं ने जीत भी दर्ज की है। अब लोकसभा चुनाव आते ही फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई है कि कई बड़े कांग्रेस नेता भाजपा जॉइन करेंगे। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने इन कयासों को हवा दे दी है। भाजपा कार्यालय पर मीडिया और सोशल मीडिया कार्यशाला में भाग लेने आए जोशी ने कांग्रेस नेताओं की जॉइनिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।