Rajasthan
Rajasthan Congress Crisis Ashok Gehlot Sachin Pilot Rahul Gandhi News | Ashok Gehlot और Sachin Pilot के बीच सुलह करवाएंगे Rahul Gandhi, Rajasthan Congress Crisis पर आई ये अपडेट
जयपुरPublished: Apr 15, 2023 12:15:33 pm
Rajasthan Congress Crisis Latest Update : सचिन पायलट की मान-मनव्वल के आखिरी दौर की बातचीत का ज़िम्मा कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभालेंगे।
जयपुर।
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ बागी तेवरों के बाद जयपुर से लेकर दिल्ली तक हलचलें तेज़ हो गई हैं। पायलट की नाराज़गी दूर करने और सीएम अशोक गहलोत से सुलह करवाने को लेकर आलाकमान अपना पूरा ज़ोर लगाने में लगा है। उच्च पदस्त सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि सचिन पायलट की मान-मनव्वल पहले सीनियर नेता करेंगे, जबकि आखिरी दौर की बातचीत का ज़िम्मा कांग्रेस नेता राहुल गांधी संभालेंगे।