Rajasthan
Rajasthan congress minister zahida khan corruption poster in pcc jaipu | Video: पीसीसी के बाहर लगे गहलोत के मंत्री के पोस्टर, लिखा: राजस्थान के सबसे भ्रष्ट मंत्री
जयपुरPublished: Jul 04, 2023 08:51:50 pm
पीसीसी के बाहर लगे शिक्षा राज्यमंत्री के खिलाफ पर्चे, कर्मचारियों की नजर पड़ी तो हटाए पर्चे
जयपुर. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग्स पर सोमवार रात को कोई व्यक्ति शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा खान के खिलाफ विवादित पर्चे लगा गया। हाथ से लिखे इन पर्चो में तबादलों को लेकर मंत्री पर पैसे लेने के आरोप लगाए गए हैं। सुबह जैसे ही पीसीसी कर्मचारियों ने यह पर्चे देखे तो उन्हें हटा दिया। इस बीच इन पर्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पर्चे लगाने वाले ने कहीं खुद को दुखी शिक्षक तो कहीं गरीब किसान का बेटा बताया है।