Rajasthan
Rajasthan Congress New In Charge Sukhjinder Singh Randhawa Interview | राजस्थान कांग्रेस के रण में सुखजिंदर सिंह रंधावा का प्रवेश, कहा- मैं आ गया हूं अब सब ठीक होगा , पार्टी स्टैंड को लेकर भी दिया बड़ा बयान
जयपुरPublished: Dec 07, 2022 11:19:58 pm
Rajasthan Congress के नए प्रभारी बने हैं Sukhjinder Singh Randhawa… उन्होंने तमाम मुद्दों पर पत्रिका से खास बातचीत की

राजस्थान कांग्रेस के रण में सुखजिंदर सिंह रंधावा का प्रवेश, कहा मैं आ गया हूं अब सब ठीक होगा , पार्टी स्टैंड को लेकर भी दिया बड़ा बयान
आपसी कलह के चलते अजय माकन के पद छोडऩे के बाद राज्य में कांग्रेस के नए प्रभारी बने हैं सुखजिंदर सिंह रंधावा। राज्य में कांग्रेस आलाकमान की आंख, नाक, कान माने जाने वाले नवनियुक्त प्रभारी रंधावा मंगलवार को जयपुर पहुंचे। देर रात जयपुर से सीधे कोटा के लिए रवाना हुए जहां वे भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे। रंधावा ने जयपुर से कोटा जाते समय रास्ते में राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत की। प्रस्तुत हैं बातचीत के प्रमुख अंश-